खेल
ये है कुंबले का नया एक्सपेरिमेंट, इस तरह मस्ती करते दिखे टीम इंडिया के प्लेयर्स
स्पोर्ट्स डेस्क.वेस्ट इंडीज टूर के लिए प्लेयर्स को रिफ्रेश रखने के लिए टीम के नए हेड कोच अनिल कुंबले लगातार नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। योगा सेशन और ड्रम सेशन के बाद अब सेंट किट्स में उन्होंने एक नया एक्सपेरिमेंट किया है। वहां उन्होंने इंडियन क्रिकेटर्स को Beach Volleyball का गेम खिलाया, जिससे क्रिकेटर्स रिफ्रेश तो फील करें हीं साथ ही वहां के माहौल से एडस्ट हो जाएं। कुंबले की उम्मीदों के मुताबिक प्लेयर्स ने इस गेम को जमकर एन्जॉय किया। साथ ही इस दौरान वे जमकर मस्ती के मूड में भी दिखे। दरअसल ड्रेसिंग रूम का माहौल सुधारने और टीम की कमियों को दूर करने के लिए कुंबले इस तरह के एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं।