खेल
रोनाल्डो ने दिखाया जबरदस्त खेल, यूरो कप फुटबॉल के फाइनल में पुर्तगाल
लियोन. दूसरे हाफ में शानदार खेल के दम पर पुर्तगाल ने सेमीफाइनल मुकाबले में वेल्स को 2-0 से हराकर यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुर्तगाल की ओर से क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नानी ने एक-एक गोल किया। पुर्तगाल की टीम टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उसने अपनी मेजबानी में 2004 में फाइनल तक का सफर तय किया था।
– रोनाल्डो ने मैच के 50वें मिनट में कॉर्नर पर शानदार हेडर के जरिए गोल कर पुर्तगाल को 1-0 से आगे कर दिया। यह टूर्नामेंट के इस संस्करण में रोनाल्डो का तीसरा गोल है।
– इसके तीन मिनट बाद ही मैच के 53वें मिनट में रोनाल्डो के पास पर नानी ने गोल कर पुर्तगाल की बढ़त को दोगुना कर दिया।
– इससे पहले शुरुआती हाफ में दोनों टीमों ने संभल कर खेलने को तरजीह दी।
– पहले 45 मिनट के खेल में दोनों ही टीम की ओर से गोल करने का कोई खास प्रयास नहीं किया गया।
– रियाल मैड्रिड टीम में रोनाल्डो के साथ खिलाड़ी रहे वेल्स के गारेथ बेल इस मैच में कोई कमाल नहीं दिखा सके।
रोनाल्डो ने की प्लाटिनी की बराबरी
– इस मैच में किए गोल के साथ रोनाल्डो ने यूरो कप में सर्वाधिक गोल करने के मामले में फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी प्लाटिनी की बराबरी कर ली है।
– अब दोनों खिलाड़ियों के नाम नौ-नौ गोल हैं।