राष्ट्रीय

शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में भारी गड़बड़ी

भिंड. जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर गरीब व असहाय को मुफ्त में शासन द्वारा राशन वितरण किए जाने की योजना चलाई जा रही है. यह राशन बांटे जाने को लेकर जिलेभर से गड़बड़ी की शिकायतें आने लगी हैं. इन शिकायतों की पुष्टि के लिए लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने कई शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया. कई दुकानों पर ताले लटके मिले तो कई जगह राशन का वितरण बंद होना पाया. लहार एसडीएम प्रजापति ने गुरुवार को देवरी कलां स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान, नरौल उचित मूल्य की दुकान सहित छह जगह का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण दल में तहसीलदार नवीन भारद्वाज व कनिष्ठ सेल्स ऑफिसर अजय अष्ठाना सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे. यह अधिकारी धर्मपुरा, देवरीकलां और नरौल पहुंचे. यहां ताला लटका हुआ मिला. यहां अधिकारियों ने हितग्राहियों से बातचीत की.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button