मनोरंजन
कभी अनाथालय में करता था गुजारा, टाइगर श्रॉफ को ट्रेनिंग देता है गांव का ये लड़का
भोपाल.अपकमिंग मूवी ‘फ्लाइंग जट’ के प्रमोशन के लिए एक्टर टाइगर श्रॉफ 7 जुलाई को भोपाल में होंगे। इस फिल्म में टाइगर सुपरहीरो के रोल में नजर आएंगे और जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे। टाइगर के इस फिटनेस के पीछे जिस ट्रेनर का हाथ है वो एक छोटे-से गांव का रहने वाला लड़का है। एक अनाथालय से अपनी जिंदगी की शुरुआत करने वाले विक्रम सवाइन ही टाइगर श्रॉफ के पर्सनल डांस और जिमनास्टिक ट्रेनर है।अनाथालय से कैसे पहुंचा बॉलीवुड तक…
– विक्रम ओडिशा के गंजाम जिले के अंतारीगाम नाम के एक छोटे-से गांव के रहने वाले हैं।
– वे बताते हैं कि उनके पिता होने के बावजूद बचपन में वो अपने छोटे भाई के साथ एक अनाथालय में रहते थे।
– विक्रम ने बताया कि जब वे नौ साल के थे तो एक गार्डन में काम करने पर उन्हें 400 रुपए महीना मिलता था, जिससे वो अपने तीन साल के भाई के लिए दूध और खाने की चीज़ें खरीदते थे।
– कुछ साल बाद विक्रम ज्यादा पैसा कमाने के लिए गुजरात के सूरत चले गए और वहां पर कढ़ाई का काम सीखा।
– सूरत पहुंचकर वे 1300 रुपए कमाने लगे। अपनी कमाई का आधा हिस्सा रख, विक्रम बाकी पैसे अपने भाई के लिए गांव में भेज देते थे।
– इसके बाद 2009 में विक्रम मुंबई चले गए और साउथ मुंबई में कार धोने का काम करने लगे।
– उनके साथ काम करने वाला एक ड्राइवर हर रविवार को जुहू बीच जाया करता था। एक दिन वो विक्रम को भी अपने साथ ले गया।
– बीच पर विक्रम ने कुछ बच्चों को जिम्नास्टिक करते देखा तो उन्हें भी इसे करने का मन किया और वे भी उनके साथ प्रैक्टिस करने लगे।
– इसके बाद वो हर छुट्टी पर जुहू बीच जाते और जिम्नास्टिक सीखने लगे और एक दिन प्रैक्टिस के दौरान टाइगर श्रॉफ ने उनको देखा और यहीं से उनकी लाइफ बदल गई।
– वे बताते हैं कि उनके पिता होने के बावजूद बचपन में वो अपने छोटे भाई के साथ एक अनाथालय में रहते थे।
– विक्रम ने बताया कि जब वे नौ साल के थे तो एक गार्डन में काम करने पर उन्हें 400 रुपए महीना मिलता था, जिससे वो अपने तीन साल के भाई के लिए दूध और खाने की चीज़ें खरीदते थे।
– कुछ साल बाद विक्रम ज्यादा पैसा कमाने के लिए गुजरात के सूरत चले गए और वहां पर कढ़ाई का काम सीखा।
– सूरत पहुंचकर वे 1300 रुपए कमाने लगे। अपनी कमाई का आधा हिस्सा रख, विक्रम बाकी पैसे अपने भाई के लिए गांव में भेज देते थे।
– इसके बाद 2009 में विक्रम मुंबई चले गए और साउथ मुंबई में कार धोने का काम करने लगे।
– उनके साथ काम करने वाला एक ड्राइवर हर रविवार को जुहू बीच जाया करता था। एक दिन वो विक्रम को भी अपने साथ ले गया।
– बीच पर विक्रम ने कुछ बच्चों को जिम्नास्टिक करते देखा तो उन्हें भी इसे करने का मन किया और वे भी उनके साथ प्रैक्टिस करने लगे।
– इसके बाद वो हर छुट्टी पर जुहू बीच जाते और जिम्नास्टिक सीखने लगे और एक दिन प्रैक्टिस के दौरान टाइगर श्रॉफ ने उनको देखा और यहीं से उनकी लाइफ बदल गई।
टाइगर श्रॉफ ने ऑफर की ट्रेनर की जॉब
– टाइगर इस कम उम्र के लड़के का स्किल और टैलेंट देख इम्प्रेस हो गए और वो भी विक्रम के साथ प्रैक्टिस करने लगे।
– उन दिनों टाइगर अपनी डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ की तैयारी कर रहे थे। कुछ दिन विक्रम के साथ प्रैक्टिस करने के बाद टाइगर ने उन्हें अपने ट्रेनर की जॉब ऑफर की।
– विक्रम को जॉब तो मिल गई, लेकिन उनके लिए लैग्वेज प्रॉब्लम थी। उन्हें हिंदी और इंग्लिश नहीं आती थी, लेकिन टाइगर उनकी बात समझ लेते थे।
– टाइगर ने उन्हें एक मोबाइल और सिम खरीद कर दिया और जब तक वे भाषा सीख नहीं गए तब तक वो मैसेज के जरिए ट्रेनिंग का टाइम और जगह तय करते थे।
– धीरे-धीरे विक्रम भाषा सीख गए और अब उन्हें बातचीत में कोई दिक्कत नहीं होती है।
– टाइगर ने इन्हें यू-ट्यूब देखना और वीडियो सिलेक्ट करना सिखाया, जिसकी मदद से उन्हें कई और नई चीजें सीखने का मौका मिला।
– जिम्नास्ट की ट्रेनिंग के बाद विक्रम डांस भी सीखने लगे। फ्लैक्सिबल बॉडी होने के कारण उन्हें इसमें ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। इसके लिए वो ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।
– उन दिनों टाइगर अपनी डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ की तैयारी कर रहे थे। कुछ दिन विक्रम के साथ प्रैक्टिस करने के बाद टाइगर ने उन्हें अपने ट्रेनर की जॉब ऑफर की।
– विक्रम को जॉब तो मिल गई, लेकिन उनके लिए लैग्वेज प्रॉब्लम थी। उन्हें हिंदी और इंग्लिश नहीं आती थी, लेकिन टाइगर उनकी बात समझ लेते थे।
– टाइगर ने उन्हें एक मोबाइल और सिम खरीद कर दिया और जब तक वे भाषा सीख नहीं गए तब तक वो मैसेज के जरिए ट्रेनिंग का टाइम और जगह तय करते थे।
– धीरे-धीरे विक्रम भाषा सीख गए और अब उन्हें बातचीत में कोई दिक्कत नहीं होती है।
– टाइगर ने इन्हें यू-ट्यूब देखना और वीडियो सिलेक्ट करना सिखाया, जिसकी मदद से उन्हें कई और नई चीजें सीखने का मौका मिला।
– जिम्नास्ट की ट्रेनिंग के बाद विक्रम डांस भी सीखने लगे। फ्लैक्सिबल बॉडी होने के कारण उन्हें इसमें ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। इसके लिए वो ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।
टाइगर के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स को दे रहे ट्रेनिंग
– टाइगर के जरिए विक्रम की मुलाकात सूरज पंचोली से हुई और वे उनके भी ट्रेनर बन गए।
– इन दिनों वे टाइगर के अलावा सूरज, अथिया शेट्टी और सैषा सहगल के ट्रेनर हैं।
– विक्रम अपनी सक्सेस को पूरा क्रेडिट टाइगर श्रॉफ को देते हैं और उन्हें अपना भगवान मानते हैं।
– इन दिनों वे टाइगर के अलावा सूरज, अथिया शेट्टी और सैषा सहगल के ट्रेनर हैं।
– विक्रम अपनी सक्सेस को पूरा क्रेडिट टाइगर श्रॉफ को देते हैं और उन्हें अपना भगवान मानते हैं।
भाई को एमबीए में दिलाया एडमिशन
– अब इतनी कमाई करने के बाद वो अपने घर पर पैसे भी भेजते हैं।
– उन्होंने अपने गांव में जमीन भी खरीद ली है।
– अपने छोटे भाई को एमबीए में एडमिशन भी दिला दिया है।
– अब विक्रम टाइगर की पर्सनल ट्रेनिंग टीम के साथ विदेश यात्रा पर भी जाते हैं।
– उन्होंने अपने गांव में जमीन भी खरीद ली है।
– अपने छोटे भाई को एमबीए में एडमिशन भी दिला दिया है।
– अब विक्रम टाइगर की पर्सनल ट्रेनिंग टीम के साथ विदेश यात्रा पर भी जाते हैं।