राष्ट्रीय

भारतीय सेना द्वारा जीर्णोद्धारके बाद गुलमर्ग का शिव मंदिर दशकों बाद खुलेगा

जम्मू-कश्मीर: दशकों बाद गुलमर्ग का शिव मंदिर जनता के लिए 1 जून यानि मंगलवार से खुलेगा। भारतीय सेना ने गुलमर्ग के शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य किया है। गुलमर्ग में सेना की बटालियन ने स्थानीय लोगों की मदद से गुलमर्ग के शिव मंदिर का फिर से मरम्मत करके ठीक किया है। मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों को भी नया रूप दिया गया और सेना के जवानों ने फिर से रास्तों का सही ढंग से निर्माण किया है। बता दें कि, इस शिव मंदिर का निर्माण 1915 में जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन महाराजा हरि सिंह की पत्नी महारानी मोहिनी बाई सिसोदिया ने करवाया था। गौरतलब है कि, इसी मंदिर के पास कई फिल्मों की सूटिंग हुई है, राजेश खन्ना का जय जय शिव शंकर गाना भी इसी मंदिर के पास शूट हुआ था।
भारतीय सेना ने इस मंदिर को रेनोवेट किया है और मंगलवार यानि पहली जून को इस मंदिर को फिर से खोला जा रहा है। शिव मंदिर को व्यापक जीर्णोद्धार की आवश्यकता थी, क्योंकि लंबे समय से इस मंदिर में कोई जीर्णोद्धार कार्य नहीं हुआ था। गुलमर्ग में आने वाले स्थानीय लोगों और पर्यटकों की एक बड़ी संख्या ने मंदिर को उसकी मूल स्थिति में देखने की इच्छा व्यक्त की थी। भारतीय सेना ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कश्मीर की इस बहुमूल्य विरासत को संभालने में विशेष योगदान दिया है।

गुलमर्ग का शिव मंदिर दशकों बाद जनता के लिए खुलेगा, भारतीय सेना ने किया है जीर्णोद्धार
शिव मंदिर के केयरटेकर गुलाम मोहम्मद शेख ने कहा कि शिव मंदिर कश्मीर की बहुलवादी संस्कृति और इसकी गौरवशाली विरासत का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि गुलमर्ग समुदाय को बिना किसी धार्मिक पूर्वाग्रह और कश्मीरियत के सही मायने में सामुदायिक सेवा करते रहना चाहिए।

गुलमर्ग का शिव मंदिर दशकों बाद जनता के लिए खुलेगा, भारतीय सेना ने किया है जीर्णोद्धार
जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच बसा गुलमर्ग प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। फूलों के प्रदेश के नाम से प्रसिद्ध यह स्तआन बारामूला जिले में आता है। गुलमर्ग के इस शिव मंदिर को महारानी मंदिर भी कहा जाता है। हिंदू वास्तुकला शैली में बना यह मंदिर जितना खूबसूरत है उतना ही प्यारा इसके आसपास का प्राकृतिक वातावरण है। पहाड़ी पर बने होने के कारण मंदिर से आसपास का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।

गुलमर्ग का शिव मंदिर दशकों बाद जनता के लिए खुलेगा, भारतीय सेना ने किया है जीर्णोद्धार
आप सड़क रेल और हवाई मार्ग से गुलमर्ग के इस मंदिर में पहुंच सकते हैं। यहां से निकटतम हवाई अड्डा करीब 55 किलोमीटर दूर श्रीनगर है। वहीं जम्मू के लिए अलग-अलग राज्यों से कई ट्रेनें चलती हैं जिससे आप यहां आसानी से आ सकते हैं। साथ ही गुलमर्ग सड़क मार्ग द्वारा श्रीनगर सहित जम्मू-कश्मीर के कई शहरों से जुड़ा हुआ है।

गुलमर्ग का शिव मंदिर दशकों बाद जनता के लिए खुलेगा, भारतीय सेना ने किया है जीर्णोद्धार

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button