खेल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम साउथम्पटन में कड़े आइसोलेशन में

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम महीने भर लंबी सीरीज के लिए पुरुष टीम के साथ ब्रिटेन का दौरा करेगी और उसे ब्रिस्टल में अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है लेकिन उसे वहां के बजाय पुरुष टीम के साथ साउथम्पटन में ही कड़े आइसोलेशन में रहना होगा. दोनों भारतीय टीमें इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से अपने पूर्ण क्वारंटीन कार्यक्रम का इंतजार कर रही हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को मीडिया विज्ञप्ति भेजी लेकिन इसमें कड़े और सामान्य आइसोलेशन के समय के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

इस यात्रा की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘भारतीय महिला दल वहां पहुंचने के बाद ब्रिस्टल नहीं जाएगा. इसके बजाय वे भी पुरुष टीम के साथ साउथम्पटन जाएंगी और कमरे में आइसोलेशन शुरू करेंगी. ईसीबी ने अभी तक हमें कार्यक्रम नहीं भेजा है जिसके अनुसार हमें चलना होगा, महिला टीम तभी ब्रिस्टल रवाना होगी जब साउथम्पटन में क्वारंटीन खत्म हो जाएगा.’

दोनों टीमों को हिल्टन होटल में रखा जाएगा जो हैम्पशर बाउल स्टेडियम का ही हिस्सा है. अधिकारी ने कहा, ‘हमें अपने ट्रेनिंग कार्यक्रम की योजना बनाने की जरूरत है और इसके लिए कड़े और सामान्य आइसोलेशन का समय जानना बहुत ही अहम है. ईसीबी हमें पूरा चार्ट सौंपेगा जिसमें पहले दिन से हमारे क्वारंटीन की जानकारी होगी.’
महिला टीम भी उसी होटल में ठहरेगी जो ब्रिस्टल में काउंटी मैदान से जुड़ा है ताकि टीम के लिये जैविक रूप से सुरक्षित (बायो-सिक्योर) क्षेत्र सुनिश्चित हो. महिला टीम को 16 से 19 जून तक अपना एकमात्र टेस्ट खेलना है, भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुरुष विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हैम्पशर बाउल में 18 जून से शुरू होगा.

भारतीय पुरूष टीम के कप्तान विराट कोहली और सफेद गेंद के उप कप्तान रोहित शर्मा रविवार को सात दिन का कड़ा पृथकवास समाप्त करेंगे और उनके जिम में पूर्ण वर्कआउट करने की उम्मीद है. अधिकारी ने कहा, ‘रविवार को उनका सात दिन का कड़ा आइसोलेशन समाप्त होगा. अब वे रवानगी से पहले अगले तीन दिन तक अपने अभ्यास सत्र में हिस्सा ले सकते हैं लेकिन अगर आप सोचोगे कि भारत में कड़े आइसोलेशन और छह नेगेटिव आरटी-पीसीआर परीक्षण के बावजूद उन्हें ब्रिटन पहुंचने के बाद एक और कड़े पृथकवास से गुजरना होगा तो यह मुश्किल दौर है और आपको इसी के अनुसार ढलना होगा.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button