फाइजर भारत को देगी 5 करोड़ टीके,अगले साल माडर्ना का सिंगल डोज होगा तैयार
नई दिल्ली. अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉडर्ना साल 2022 में भारत में अपनी सिंगल शॉट वैक्सीन लॉन्च कर सकती है. इसके लिए भारत में सिप्ला और फार्मा कंपनियों के साथ बातचीत की जा रही है. पांच करोड़ डोज की सप्लाई को लेकर बातचीत चल रही है.
वहीं एक अन्य अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइज़र अपनी वैक्सीन के पांच करोड़ डोज भारत देने को तैयार है. कंपनी का कहना है कि वो इतने डोज इस साल दे सकती है. हालांकि कंपनी ने कुछ रेगुलेटरी रिलैक्सेशन की मांग भी की है जिनमें क्षतिपूर्ति के नियम भी शामिल हैं.
मॉडर्ना की वैक्सीन से अमेरिका सहित अन्य कई देशों में वैक्सीनेशन जारी है. इस वैक्सीन के फेज 3 ट्रायल के नतीजों में 94.1 प्रतिशत एफिकेसी रेट सामने आया था. हालांकि शुरुआत में भारत में उन्हीं वैक्सीन को छूट दी गई थी जिनका ट्रायल भारत में भी हुआ हो. लेकिन अब केंद्र सरकार ने विदेशी वैक्सीन कंपनियों के लिए भी रास्ता खोल दिया है.
इससे पहले यह खबर भी आई है कि मॉडर्ना वैक्सीन 12-17 आयु समूह में बेहद कारगर रही है. कंपनी ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि इस आयु समूह में उनकी वैक्सीन सिंप्टोमेटिक इंफेक्शन रोकने में 100 प्रतिशत कारगर रही है. कंपनी का कहना है कि अब वो अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में संपर्क कर इस आयु समूह में वैक्सीनेशन के अधिकार मांगेगी. माना जा रहा है जून से कंपनी वैक्सीनेशन शूरू कर सकती है.
बीते साल भी जब भारत में वैक्सीन प्रोग्राम शुरुआत करने को लेकर बातचीत चल रही थी तब मॉडर्ना की वैक्सीन को लेकर चर्चाएं हुई थीं. हालांकि वैक्सीन का रखरखाव महंगा है. इसे -20 डिग्री तापमान पर फ्रीज करके रखना होता है. जबकि PFIZER की वैक्सीन के लिए -70 डिग्री तापमान की जरूरत पड़ती है.