मन्नारा चोपड़ा कम ग्लैमरस नहीं है

मुंबईः ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर और बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. मन्नारा साउथ सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और बॉलीवुड फिल्म ज़िद में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं. मन्नारा का जन्म 25 मई 1991 में अंबाला केंट में हुआ था. भले ही मन्नारा अपनी कजिन प्रियंका चोपड़ा के बराबर सक्सेसफुल ना हों, लेकिन खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में वह उनसे बिलकुल भी कम नहीं हैं.
मन्नारा ने दिल्ली के समर फील्ड्स स्कूल से BBA की डिग्री और फैशन डिजाइनिंग की डिग्री हासिल की है.
पढ़ाई के बाद मन्नारा मुंबई आ गईं और मॉडलिंग शुरू कर दी.
उन्होंने 2014 ज़िद मूवी के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था, हालांकि, इसके बाद वह किसी हिंदी फिल्म का हिस्सा नहीं रहीं.
ज़िद के बाद मन्नारा ने साउथ सिनेमा का रख कर लिया और अब तक कई टॉलीवुड मूवीज में काम कर चुकी हैं.
2014 में आई ज़िद में मन्नारा चोपड़ा के साथ करणवीर शर्मा और श्रद्धा दास भी अहम रोल में थे.
एक्टिंग के साथ ही मन्नारा कोरियोग्राफी में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं और करीब 40 एड में काम कर चुकी हैं. मन्नारा प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन हैं.