सांसद नुसरत जहांकी इन अदाओ की तस्वीर लोगो का चुरा रही दिल

नई दिल्ली :तृणमूल कांग्रेस की सासंद और बंगाली फ़िल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री नुसरत जहां सोशल मीडिया में काफ़ी सक्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने अंदाज़ से फैंस और फॉलोअर्स को दीवाना बनाती रहती हैं। नुसरत की तस्वीरें ख़ूब देखी जाती हैं और फैंस उन्हें सराहते हैं। कभी पारम्परिक तो कभी वेस्टर्न ड्रेस में नुसरत अक्सर ग़ज़ब ढहाती हैं। अब नुसरत ने एक नये फोटोशूट का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो ऑफ शोल्डर वेस्टर्न ड्रेस में काफ़ी ख़ूबसूरत दिख रही हैं।
वीडियो स्लो मोशन में शूट किया गया है और नुसरत अलग-अलग अदाओं और मुद्राओं में पोज़ दे रही हैं। वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने मज़ेदार कैप्शन भी लिखा है, जिसमें कहा गया- मैं चाहती हूं, लोग ड्रेस देखें, लेकिन उनका ध्यान वुमन पर रहे। नुसरत की इस अदा को ख़ूब पसंद किया जा रहा है। कई फैंस ने उनकी तारीफ़ की है। दिलों और आग की इमोजी बनाकर इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
नुसरत अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ़ को लेकर चर्चा में रहती हैं। नुसरत अपनी मुखरता की वजह से कई बार विवादों में भी फंस जाती हैं। उन्होंने मां दुर्गा के गेटअप में एक तस्वीर खिंचवायी थी, जिसको लेकर वो कट्टरपंथियों के निशाने पर रही थीं। पश्चिम बंगाल चुनावओं में वो अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रही थीं।