अवैध शराब बनाने के जखीरा सहित दो गिरफ्तार
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निर्देश पर थान टूण्डला पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से अपमिश्रित शराब बनाने का जखीरा बरामद किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुये अवैध शराब बनाने व बेचने के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान आपरेशन चक्रव्यूह के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी टूण्डला के पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला प्रभारी केशवदत्त शर्मा की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बनाकर बेचने वाले दो अभियुक्तों अनुज प्रताप उर्फ अन्नू पुत्र सतेन्द्र सिह निवासी मौहल्ला पहाडी पुर भोडेला थाना नारखी व भानू प्रकाश पुत्र गोपाल सिह निवासी गुढाईच थाना सहपऊ जनपद हाथरस को शिवपुरी कालोनी गली नम्बर 3 के पास कैनरा बैंक एटीएम एटा रोङ के पास बने मकान से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से मिलावटी अंग्रेजी शराब के 63 पौआ,16 हाफ व शराब बोतलें, कूट रचित 940 ढक्कन, क्यूआर कोड, 350 व खाली शराब के क्वार्टर, बोतल 154 व खाली हाफ बोतल 71, खाली प्लास्टिक की बोतलें 150, 1 प्लास्टिक की कट्टी (02 लीटर स्प्रिट), 180 एमएल शीशी बोतल में शराब बनाने वाला कलर, एक यूरिया खाद, एक प्लास्टिक मग व एक कीप व एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को जेल भेजा है।