main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

देश में बिजली खपत मई के पहले सप्ताह में करीब 25 प्रतिशत बढ़ी

 

नयी दिल्ली। देश में मई के पहले सप्ताह में सालाना आधार पर बिजली खपत 25 प्रतिशत बढ़कर 26.24 अरब यूनिट रही। यह बिजली की औद्योगिक और वाणिज्यिक मांग में निरंतर सुधार को बताता है।

बिजली मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार मई 2020 के पहले सप्ताह में बिजली खपत 21.05 अरब यूनिट थी। पिछले साल मई में पूरे माह के दौरान बिजली खपत 102.08 अरब यूनिट थी।

बिजली की अधिकतम मांग (अधिकतम आपूर्ति) इस साल माह के पहले सप्ताह में दो मई को छोड़कर मई 2020 में 1,66,220 मेगावाट के अधिकतम रिकार्ड से अधिक रही। दो मई को अधिकतम मांग 1,61,140 मेगावाट रही थी।

आंकड़े के अनुसार बिजली की अधिकतम मांग छह मई, 2021 को 1,68,780 मेगावाट पहुंच गयी। यह पिछले साल सात मई को सर्वाधिक 1,38,600 मेगावाट की अधिकतम मांग के मुकाबले करीब 22 प्रतिशत अधिक है।

बिजली की खपत अप्रैल महीने में 41 प्रतिशत बढ़कर 1,19,270 मेगावाट रही थी।

अप्रैल 2020 में बिजली की खपत घटकर 84,550 मेगावाट रही थी। इसक कारण कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये पिछले साल मार्च के अंतिम सप्ताह से लगाया गया ‘लॉकडाउन’ था।

विशेषज्ञों का कहना है कि मई में बिजली खपत के साथ-साथ मांग में वृद्धि का कारण मुख्य रूप से तुलनात्मक आधार कमजोर होना है। लेकिन आंकड़े से पता चलता है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर और उसे काबू में लाने के लिये विभिन्न राज्यों में लगाये गये ‘लॉकडाउन’ और अन्य पाबंदियों के बावजूद मांग और खपत में वृद्धि पुनरूद्धार को बताता है।

उनका यह भी कहना है कि स्थानीय स्तर पर ‘लॉकडाउन’ वाणिज्यक और औद्योगिक बिजली खपत में जो पुनरूद्धार है, उसे पटरी से उतार सकता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button