दिल्ली

1100 लाशो का अंतिम संस्कार करने वाले यस आई राकेस कुमार बने पुलिस के मॉडल,बेटी की शादी भी टाले

नई दिल्ली: भारत कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है. देश के बाकी हिस्सों की तरह राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है. कोरोना का दंश ऐसा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से हुई मौत के बाद कुछ लोगों को आखिरी सफर में चार कंधे में नसीब नहीं हो पा रहे हैं.

ऐसे मृतकों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत होता है. मुश्किल घड़ी में जब लोग परेशान हैं तो दिल्ली पुलिस मसीहा बन कर साथ दे रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के एएसआई राकेश लोगों का सहारा बन गये हैं.

दिल्ली पुलिस के निज़ामुद्दीन थाने में काम करने वाला 57 साल के एएसआई राकेश कुमार की हिम्मत और जज्बा बेमिसाल है. राकेश की ड्यूटी 11 अप्रैल से लोधी रोड के श्मशान घाट में लगाई गई है. उन्होंने 13 अप्रैल से उन लोगों की मदद का बीड़ा उठाया लिया जिनका साथ उनके अपने भी नहीं दे पाए.

दरअसल 13 अप्रैल से अब तक राकेश ने 1100 से अधिक लोगों के अंतिम संस्कार कराने में मदद की है. पार्थिव देह को कंधा देने, चिता लगाने से लेकर फूल चुनने तक में वो लोगों की मदद कर रहे हैं.
एएसआई राकेश ने इस दौरान खुद, 50 से ज्यादा लोगों के अंतिम संस्कार भी किये हैं. कोरोना के इस समय कई ऐसे लोग है जिनके अपने साथ नहीं होते हैं. वहीं कुछ लोग सिर्फ एक या दो लोगो के साथ ही होते है. ऐसे लोग जब श्मशान मे पहुंचते है तो राकेश उनकी मदद करते है. क्योंकि कई लोग तो कोरोना संक्रमण के डर से आते ही नहीं हैं.
राकेश का कहना है कि लोधी रोड शमशान में हर रोज 55 से 60 लोगों का अंतिम संस्कार हो रहा है. ऐसे वक्त में वो अपनी ड्यूटी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसलिये उन्होंने आज 5 मई को अपनी बेटी की होने वाली शादी को भी फिलहाल आगे बढ़ा दिया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button