जब बीच सड़क पर शॉर्ट स्कर्ट पर नाचने लगी मोनालिसा

नई दिल्ली: टीवी और भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. मोनालिसा ने कई बॉलीवुड डीवास को भी खुला चौलेंज दे डाला है. उनके डांस मूव लोगों को घायल कर रहे हैं. इस वीडियो में मोनालिसा काम पर भी वेकेशन वाला फील ले रही हैं. मोनालिसा इस वीडियो में ऐसी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं कि आप भी झूम उठेंगे.
मोनालिसा इन दिनों रामो जी फिल्म सिटी में हैं. वे हर लोकेशन से अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. ये वीडियो भी उन्होंने वहीं से शेयर किया है. इस वीडियो में वे मियामी वेकेशन का फील ले रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, फील’. डांस करते हुए मोनालिसा काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. वीडियो में वे बीच सड़क पर ही अपनी कमरिया हिला रही हैं और रुकने का नाम भी नहीं ले रही हैं.
मोनालिसा ने इस वीडियो में व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू डेनिम शॉर्ट स्कर्ट पहनी है. इसको उन्होंने व्हाइट शूज के साथ पेयर किया है. साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है. उनके बैकग्राउन में प्ले हो रहे गाने के बोल हैं, ‘सारी दुनिया एक तरफ है, एक तरफ हैं हम….जानें क्यों दिल चाहता है…’