राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के मतदान में वोटिंग शुरू, 35 सीटों पर होता है किसका पलड़ा भारी ?

कोलकाता पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज यानी गुरुवार को आखिरी चरण का मतदान है। बंगाल में आज यानी गुरुवार को होने वाले आठवें और अंतिम चरण के चुनाव में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी और शाम छह बजे तक जारी रहेगी। वोटिंग के लिए कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। सबकी निगाहें तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर होंगी, जो निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी में हैं।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि मंडल को शुक्रवार शाम सात बजे तक निगरानी में रखा गया है, क्योंकि राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता को 2019 के लोकसभा चुनावों और 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी ही निगरानी में रखा गया था। अधिकारी ने कहा कि पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं।

तृणमूल कांग्रेस के दो मंत्री- शशि पांजा और साधन पांडेय- क्रमश: उत्तरी कोलकाता की श्यामपुकुर और मानिकताला सीट से मैदान में हैं। मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों की करीब 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है, जहां टीएमसी और भाजपा के अलावा वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन की अच्छी पकड़ है।साल 2016 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने बीरभूम की 11 सीटों में से 9 पर जीत हासिल की थी। मगर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बीरभूम में अपनी जगह बनाई और पांच विधानसभा क्षेत्रों में टीएमसी पर बढ़त हासिल कर ली।

आठवां और अंतिम चरण की खास बातेंमतदाता : 84 लाख से ज्यादाउम्मीदवार : 283 से ज्यादासीटें : 35मुर्शिदाबाद :11 सीटबीरभूम : 11 सीटमालदा : 6 सीटकोलकाता : 7 सीटमतदान केंद्र : 11860केंद्रीय बल : 641 कंपनी

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button