कोविड केयर सेंटर बनेगा सुप्रीम कोर्ट के नये भवन में,मिली चीफ जस्टिसकी मंजूरी
नई दिल्ली :कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के भीषण प्रकोप को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में न केवल अस्थाई कोविड केयर सेंटर खोलने बल्कि गर्मी की छुट्टी को समय से पहले शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के उस प्रस्ताव को मंजूर करने का सोमवार को निर्णय लिया जिसमें न्यायालय की नई इमारत में वकीलों के खाली पड़े चैंबर ब्लाक को अस्थाई तौर पर कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने की मंजूरी मांगी गई थी।
नई इमारत में तीन हॉल हैं, जो फिलहाल खाली पड़े हैं। एक हाल में 20 बेड तक लग सकते हैं। इस हिसाब से शीर्ष अदालत की नई इमारत में कम से कम 60 बेड लगाए जा सकेंगे। इतना ही नहीं मुख्य न्यायाधीश ने शीर्ष अदालत की गमीर् की छुट्टियां एक सप्ताह पहले यानी आठ मई से करने पर भी सैद्धांतिक सहमति देते हुए विचार करने की बात कही है। एससीबीए के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने कल दोनों ही प्रस्ताव न्यायमूर्ति रमन के समक्ष रखे थे।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों से हाहाकार मचा हुआ है। स्थिति ऐसी हो गई है कि सारे अस्पताल फुल हो चुके हैं और मरीजों को जगह नहीं मिल रही है। मरीज ज्यादा सामने आने की वजह से दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पताल में बेड नहीं होने की वजह से मरीजों के बाहर इंतजार करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इन्ही सब मुश्किलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपनी नई इमारत में अस्थाई तौर पर कोविड केयर सेंटर बनाने को मंजूरी दी है।