uncategrized
सड़क पर उतरे SDM-CEO ने संभाला रोकथाम का मोर्चा- कोरोना कोहराम

वर्तमान में फैल रही वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से हो रही जन हानि को देखते हुए बागली एसडीएम अरविंद चौहान एवं जनपद सीईओ अमित कुमार व्यास द्वारा मोर्चा सम्भालते हुए बागली अनुविभाग अंतर्गत प्रत्येक चिन्हित गांव में डोर-टू-डोर पहुंचकर कोविड-19 का सर्वे करने के लिए 6 टीमें गठित की गई है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायत, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल की गई है। बागली अनुविभाग में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण व तेजी से हो रही मृत्यु के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए एसडीएम व्दारा टीम गठित की गई है। घर-घर पहुंच कर कोविड-19 सर्वे किया जाएगा। आवश्यकतानुसार लोगों के घर मेडिसन किट पहुंचाया जाएगा। सर्वे की शुरुआत शुक्रवार सुबह एसडीएम अरविंद चौहान व जनपद सीईओ अरविंद कुमार व्यास द्वारा चापड़ा पंचायत भवन से की गई।