ठग पकड़ा गया, व्यापारी से 1.20 करोड़ लेकर परिवार सहित गायब हो गया था
– असल में जोधपुर के व्यापारी अनिल लोहिया को जयपुर में एक फार्म हाउस खरीदना था।
– इसी सिलसिले में मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार उर्फ राजेंद्र भाटी से लोहिया की मुलाकात हुई।
– राजेंद्र भाटी जयपुर में सिरसी रोड पर आनंद पैराडाइज में परिवार सहित रहता है।
– जब से यह घटना हुई, वह यहां से गायब था।
– 31 मई को अनिल के साथ राजेंद्र की बात हुई।
– दोनों के बीच सिरसी रोड पर फार्म हाउस के लिए जमीन का सौदा हुआ।
– इस जमीन के बदले प्रॉपर्टी डीलर राजेंद्र ने 31 मई को प्रारंभिक राशि के रूप में 1.20 करोड़ रुपए लिए और कागजात तैयार करने की बात हुई।
– इसके बाद से ही राजेंद्र यह रकम लेकर भाग गया।
– घटना के बाद इस राशि में से अनिल ने 10 लाख रुपए खर्च कर इनोवा कार खरीद ली।
– मामले की जांच कर रहे ईओ कान्हाराम ने बताया कि संभवत: वह इसी कार को लेकर गायब हो गया।
– इस संबंध में अनिल लोहिया ने 6 जून को भांकरोटा थाने में मामला दर्ज कराया।
– इसके बाद तफ्तीश में जुटी पुलिस के राजेंद्र मंगलवार को हत्थे चढ़ गया।
– राजेंद्र के पास से 1.05 करोड़ रुपए भी बरामद हो गए हैं।
– साथ ही पुलिस ने इनोवा कार भी जब्त कर ली है।
– अब पुलिस बकाया 5 लाख रुपए और राजेंद्र से बरामद करेगी।
– फिलहाल पुलिस ने राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।