अंतराष्ट्रीय

अमेरिका के शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी से तीन की मौत

टेक्सास :अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी के एक घटना में तीन लोग मारे गए हैं। यह घटना टेक्सास के ऑस्टिन में स्थित एक शॉपिंग सेंटर में हुई। गोलीबारी को लेकर ऑस्टिन पुलिस ने कहा कि घटना घरेलू विवाद से जुड़ा लग रहा है। इस वजह से बाकी लोगों को किसी प्रकार कोई खतरा नहीं है।

दूसरी ओरअमेरिका में ही विस्कॉन्सिन प्रांत में केनोशा काउंटी के एक बार में हुई गोलीबारी में तीन लोग मारे गये, जबकि दो अन्य घायल हो गए। काउंटी के सार्जेंट डेविड राइट ने बताया कि यह घटना सोमर्स गांव के एक बार में रविवार तड़के हुई।

उन्होंने बताया कि यह एक लक्षित हमला था और संदिग्ध हमलावर को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button