
भदोही।पंचायत चुनाव में जीत के लिए पैसे बांटते दो प्रत्याशियों को एसपी ने हिरासत में ले लिया। सोमवार की शाम दो प्रत्याशियों को रुपया बांटते हुए हिरासत में लिया। उनके खिलाफ सुरियावां थाने में केस दर्ज जेल भेजने की तैयारी चल रही थी।
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि गत दिनों प्रत्याशियों की बैठक लेकर शराब व रुपया न बांटने की हिदायत दी गई थी। लेकिन कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को ग्रामीणों ने फोन कर मतदाताओं में रुपये बांटने की सूचना दी। जिसके बाद जवानों के साथ सादी वर्दी में सुरियावां थाना क्षेत्र के गजधरा गांव पहुंचा, जहां पर वार्ड नंबर 14 से चुनाव लड़ रहे विपुल दुबे को रुपया बांटते हुए हिरासत में लिए गए। उसके पास से 29 हजार छह सौ रुपया बरामद किया गया। पुलिस को देखकर रुपया बांट रहे लोग भाग खड़े हुए।
इसी तरह महजूदा गांव में वार्ड नंबर आठ के प्रत्याशी अजित यादव भी रुपया बांटते पकड़े गए। उनके पास से 29 हजार दो सौ रुपए नकद बरामद किया गया है। कहा कि रुपया को जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया जा रहा है। मंगलवार को आईपीसी की धारा 151 के तहत चालान कर जेल भेजवाया जाएगा। ग्रामीणों से आह्वान किया कि कहीं भी रुपया बांटा जा रहा हो तो सूचना दें। नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।