मुकदमे में सुलह न करने पर दबंगो ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाली सरिया
बरेली :हत्या के मुकदमे में समझौता करने से मना करने पर महिला के गुप्तांग में रॉड डाल दी। गले में पड़ी चेन आरोपियों ने लूट ली और जाति सूचक शब्द कहे। वहीं, आरोपियों ने रास्ते में दिखे महिला के बेटे को भी कुचलने का प्रयास किया। इस मामले में बारादरी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है। बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के भाई ने बताया कि 2009 में उनके पिता की राजनगर निवासी बाबूराम व नवादा शेखान निवासी राजेन्द्र जहर देकर हत्या कर दी थी। जिसमें उनकी ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था और यह मामला कोर्ट में चल रहा है। पीड़ित युवक के मुताबिक 10 फरवरी को आरोपी राजेन्द्र व बाबूराम अपने सात आठ साथियों के साथ घर में घुस आये। घर में उनकी मां अकेली थी।
आरोपियों ने हत्या का मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुये जाति सूचक शब्द कहे। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर मां से छेड़छाड़ करते हुये घायल कर बेहोश कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने मां के गुप्तांग में बेहोशी की हालत में लोहे की रॉड डाल दी और गले की चेन छीन ली। जिसके बाद आरोपी वहां से चले गये और खुर्रम गौटिया पर उनको बाइक से आता देख आरोपियों ने उनको कार से कुचलने का प्रयास करते हुये टक्कर मार दी। जिसके बाद डंडे व लोहे की रॉड से हमलावर हो गये। आरोपी घायल अवस्था में ही युवक को छोड़ फायरिंग करते हुये भाग गये। मामले की शिकायत मां के साथ जाकर पीड़ित ने बारादरी थाने में की थी मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।