लखनऊ स्थित रेलवे अस्पताल कोविड अस्पताल बनाए गए,यूपी के सभी जिलों में हाई अलर्ट
लखनऊ :प्रदेश में मात्र महीने भर में 36-37 गुना कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने हर जिले को हाई अलर्ट कर दिया है। हर जिले में कोविड के पृथक अस्पताल चिन्हित कर वहां वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी 75 जिलों में 83 कोविड चिकित्सालय संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। ये चिकित्सालय एल-3 तथा एल-2 श्रेणी के हैं। जिलों में अन्य अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल के रूप में अधिसूचित किया गया है।
शासन द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज अम्बेडकरनगर, यूनाइटेड मेडिसिटी हॉस्पिटल एन्ड कॉलेज रावतपुर प्रयागराज, रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली, सुपर स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल एवं पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग इंस्टीट्यूट नोएडा तथा 7-एयरफोर्स हॉस्पिटल कानपुर नगर (राजकीय) को डेडिकेटेड कोविड-19 एल-2 चिकित्सालय के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है।
इसी तरह से मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज एवं फतेहपुर के अनुरोध पर जन सामान्य को चिकित्सा सुविधा सुगमता से उपलब्ध कराए जाने के लिए इलाहबाद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मेडिकल साइंसेस (रायसिंहा) खागा फतेहपुर तथा राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज, प्रधानमंत्री आवास योजना कालिंदीपुरम प्रयागराज तथा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र कोटवा एट बनी प्रयागराज के साथ-साथ केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज को भी कोविड चिकित्सालय के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है।राजधानी लखनऊ में उत्तर रेलवे चिकित्सालय लखनऊ, ईएसआईसी चिकित्सालय लखनऊ को कोविड चिकित्सालय अधिसूचित कर दिया है। विदित हो कि उत्तर रेलवे चिकित्सालय लखनऊ, एल-2 श्रेणी का 250 शैय्यायुक्त है, ईएसआईसी चिकित्सालय लखनऊ एल-1 श्रेणी का 100 शैय्यायुक्त है।शासन द्वारा निजी क्षेत्र के मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, गदिया, बाराबंकी को डेडिकेटेड कोविड-19 एल -2 से एल-3 चिकित्सालय के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है।