लाइफस्टाइल

मसाज से पाएं खूबसूरती सी और निखरी सी त्वचा

खूबसूरती सी, निखरी सी, गुलाबी सी या रेशम-सी त्वचा देख कर सबकी नजर उन पर टिक जाती है. अगर आप भी ऐसा चेहरा पाना चाहते है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ खास टिप्स देंगे. जिसे आजमा के आप कुछ ही दिनों में गोरी और खूबसूरत सी त्वचा पा सकेंगे…

1. चेहरे पर अच्छा निखार पाने के लिए मसाज बहुत जरुरी है. मसाज के लिए आप तेल या क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है. यह आप पर निभर्र है।

2. रोजाना क्लीजिंग से हल्का-हल्का मसाज कर सकती हैं। इससे चेहरे को काफी लाभ मिलता है।

3. रोजाना सुबह और शाम फेस मसाज जरूर करे. इससे चेहरे में अच्छा ग्लो के साथ चेहरे की गन्दगी साफ होती है। रोजाना मसाज अपने डेली के रूटीन में शामिल करें।

4. सुबह की मसाज करना बहुत लाभकारी होता है इससे चेहरे की सूजन चली जाती है और आपका चेहरा दिनभर खिला-खिला नजर आएगा।

5. एक बात ध्यान में रखे जब भी मालिश करे हल्के हाथो से करे। जोर से मालिश बिल्कुल ना करे क्योंकि मांसपेशियां नाजुक होती हैं उसे नुकसान पहुंच सकता है।

6. चेहरे के इन हिस्सों जैसे की आईब्रो के आसपास, होंठों के पास, खासकर लाफिंग लाइन्स पर अधिक ध्यान दे क्योंकि इन हिस्सों में झुर्रियां जल्दी पडती है और स्ट्रेस भी ज्यादा महसूस होता है. ड्राई भी अधिक होती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button