अंतराष्ट्रीय

अमेरिका के शिकागो में फायरिंग से दहशत ,सात घायल एक की हालत गंभीर

शिकागो: अमेरिका के शिकागो के साउथ साइड में स्थित एंगलेवुड में फायरिंग में 7 लोग घायल हो गये. पुलिस ने इस बारे में जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब 11 बज कर 10 मिनट पर हुई. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में 39 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’
घटना को लेकर मंगलवार सुबह तक किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया था और मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि बीते रविवार को ईस्टर के दिन शिकागो में गोलीबारी की घटनाओं में कम से कम 10 लोग घायल हो गये थे.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में अमेरिका में फायरिंग और हिंसा के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. पिछले महीने मार्च में कई शहरों में फायरिंग की घटनाएं देखने को मिलीं. अटलांटा में तीन स्पा सेंटर्स में हुई गोलीबारी वारदात से हड़कंप मच गया था. फायरिंग में 8 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 4 एशियाई मूल की महिलाएं भी शामिल हैं. फीनिक्स शहर में भी एक घर को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button