main slideउत्तर प्रदेशमनोरंजन

यूपी से हैं भइयाः दमदार अभिनय वाले इन 10 सितारों के नाम का बॉलीवुड में बजता है डंका

अमिताभ बच्चन – सदी के महानायक जो आज बॉलीवुड पर राज करते हैं उनकी जड़ें उत्तर प्रदेश से जुड़ी है। बिग बी यूपी के इलाहाबाद जिसे अब प्रयागराज कहा जाता है से संबंध रखते हैं। बिग बी ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। आज भी इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन जैसी सटीक हिंदी बोलने वाले कलाकार बहुत कम ही देखने  को मिलेंगे। अमिताभ बच्चन की हिट फिल्मों की बात करें तो लिस्ट बहुत ज्यादा लंबी बनेगी। बिग बी ने ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘डॉन’, ‘त्रिशूल’, ‘मोहब्बतें’, ‘आंखें’ जैसी कितनी ही सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सिर्फ बड़े पर्दे ही नहीं बल्कि कौन बनेगा करोड़पति के जरिए अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर भी दर्शकों को अपना दीवाना बनाते हैं।

अनुष्का शर्मा – फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी अपना दमखम दिखा रहीं बबली गर्ल अनुष्का भी उत्तर प्रदेश से हैं। उनका जन्म अयोध्या में हुआ था। अनुष्का के पिता ऑर्मी ऑफिसर हैं, लेकिन अनुष्का का सपना फिल्मों में हीरोइन बनना था। अनुष्का ने अपने करियर की शुरूआत शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से की थी। अब तक के करियर में अनुष्का कई बड़ी हिट फिल्में दे चुकी हैं जिनमें ‘ए दिल है मुश्किल’, ‘बदमाश कंपनी’, ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’, ‘बैंड बाजा बारात’ शामिल है।

नसीरुद्दीन शाह – यूपी के बाराबंकी में जन्मे नसीरुद्दीन शाह ने अपने अनोखे अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। सहायक अभिनेता से लेकर खलनायक तक के किरदार में नसीरुद्दीन के अभिनय का कोई सानी नहीं हैं। नसीरुद्दीन शाह सिर्फ अभिनय के लिए ही नहीं बल्कि अपने बेबाक राय जाहिर करने के लिए भी मशहूर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘ए वेडनेसडे’, ‘मोहरा’, ‘जाने तू या जाने ना’, ‘स्पर्श’, ‘आक्रोश’ जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं।

राजपाल यादव – उत्तर प्रदेश में जन्मे सितारे सिर्फ दमदार अभिनय से आपको हैरान करने का ही दम नहीं रखते बल्कि उन्हें हंसाना भी बखूबी आता है। फिल्मों में अपनी जबरदस्त कॉमेडी से लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाले राजपाल यादव भी उत्तर प्रदेश से हैं। राजपाल शाहजहापुर जिले के कुंद्रा कस्बे से संबंध रखते हैं। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की है और आज राजपाल का इंडस्ट्री में क्या कद है ये बताने की जरूरत नहीं है।

सौरभ शुक्ला – पर्दे पर कॉमेडी, खलनायक, सह अभिनेता जैसे हर किरदार में फिट बैठ जाने वाले सौरभ शुक्ला का जन्म गोरखपुर में हुआ था। जब वो सिर्फ दो साल के थे तभी उनका परिवार दिल्ली आ गया था। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए हैं और हर किरदार में उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। फिल्म जॉली एलएलबी में उनके जज के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था वहीं खलनायक के किरदार में भी सौरभ अपने हुनर का परचम लहरा चुके हैं। इतना ही नहीं अपनी दमदार परफॉरमेंस के लिए सौरभ शुक्ला राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुके हैं।

दिशा पाटनी – दिल धड़का देने वाली मुस्कान से नेशनल क्रश का तमगा पाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी भी उत्तर प्रदेश से संबंध रखती हैं। दिशा का जन्म बरेली में हुआ था। मॉडलिंग के बाद फिल्मों में आई दिशा अपने फिटनेस से भी दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो भी जबरदस्त वायरल होते हैं। दिशा ने बॉलीवुड में फिल्म ‘एमएस धोनी’ में धोनी की गर्लफ्रेड प्रियंका का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए उन्हें काफी पसंद भी किया गया था। इसके अलावा ‘बागी 2’ और ‘मलंग’ जैसी फिल्मों से भी दिशा फैंस का दिल जीत चुकी हैं।

अनुराग कश्यप – फिल्मों में असल जिंदगी को पर्दे पर उतार देने वाले अनुराग कश्यप का जन्म यूपी के गोरखपुर मे हुआ था। उन्होंने देहरादून से अपनी पढ़ाई पूरी की है। आज अनुराग बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं। उनकी बनाई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वॉसेपुर’ 1 और 2 तो दर्शकों के बीच मशहूर है ही साथ ही उनकी सह निर्देशित वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।

जाकिर हुसैन – अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले जाकिर हुसैन ने बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल किया है। जाकिर का जन्म यूपी के मेरठ में हुआ था। उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘एक हसीना थी’ से फिल्मों में एंट्री की थी और आज वो एक से बढ़कर एक किरदार निभाते नजर आते हैं।

सुशांत – यूपी के बिजनौर में जन्में सुशांत सिंह ने बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी अपने हुनर का लोहा मनवाया है। उन्हें फिल्म ‘सत्या’, ‘कौन’, ‘जोश’, ‘हेट स्टोरी 2’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है। फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी सुशांत क्राइम शो होस्ट करते हैं और उनके बोलने का अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता है।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button