गोरखपुर
क्षय रोग से पीड़ित बालिका को लिया गोद
गोरखपुर। टीबी रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेने के क्रम में शनिवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में पीएमडी कोऑर्डिनेटर अरुण सिंह द्वारा क्षय रोग से ग्रस्त बच्ची को इलाज के लिए गोद लिया गया ।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 मिश्रा ने कहा कि टीबी को हराने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि व्यापक जागरूकता, प्रचार प्रसार और इलाज द्वारा टीबी रोग से देश और प्रदेश को मुक्त कराया जायेगा।
इस अवसर पर जिला समन्वयक पीपीएम अभय नारायण मिश्रा, धरम वीर प्रताप सिंह के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।