गोरखपुर

सरदारनगर में मिले दो कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

 

गोरखपुर। जनपद के सरदारनगर में एक महिला व एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले। पीएचसी सरदारनगर में एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। इसी बीच पंचायत चुनाव को लेकर ब्लॉकों पर हो रहा भीड़ के साथ नामांकन हो रहा है। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी कोविड से बचाव के लिए सरदारनगर ब्लॉक में बचाव का कोई उपाय नही किया गया। न तो सेनेटाइजर की व्यवस्था है और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा । एसडीएम चौरीचौरा से पत्रकारों ने कोविड को लेकर सवाल किया तो उनका जवाब ठीक नही था। इसके बाद डीएम के विजयेंद्र पांडियन से बात की गई। डीएम ने साफ तौर पर कहा कि कोविड के गाइडलाइन का हर हाल में पालन कराया जाएगा।करोना प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हरिओम पांडेय ने दो कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना होने कि पुष्टि की ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button