main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मंत्री-डीएम के सामने केरोसिन छिड़क कर पहुंची बिपाशा

बागपत। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकमंच पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम के समापन के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब खेकड़ा की युवती बिपाशा केरोसिन छिड़क कर जनपद के प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों एवं डीएम के सामने आत्मदाह करने पहुंच गई। जैसे ही युवती ने खुद को आग लगाने के लिए माचिस निकाली तो आसपास खड़े लोगों ने उसे पकड़ लिया। आनन-फानन मंच से उतरकर डीएम, एडीएम और भाजपा जिलाध्यक्ष भी युवती के पास पहुंचे। रोती-बिलखती हुई युवती ने कहा कि जमीन पर कब्जे के मामले में उसे एक साल से न्याय नहीं मिल रहा है। डीएम ने युवती को किसी तरह समझा-बुझाकर अपने कार्यालय में लेकर पहुंचे और राजस्व न्यायालय में धारा 24 के तहत प्रार्थना दिलवाकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

खेकड़ा निवासी बिपाशा ने बताया कि पिता ब्रिजेश की ग्राम पखरपुर में खेती की जमीन है। आरोप है कि जमीन करीब छह-सात साल पहले बटाई पर दी थी। पिछले एक साल से परिवार जमीन कब्जा मुक्त कराना चाहता है, लेकिन बटाईदार जमीन कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति गांव का प्रधान भी है। खेती की जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए बिपाशा पिछले साल से थाना, तहसील, जिला मुख्यालय पर सभी पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुकी है लेकिन अभी तक उसकी जमीन कब्जा मुक्त नहीं हुई है।

उक्त भूमि पर दूसरे पक्ष ने सिविल कोर्ट से स्टे ले रखा है। पीड़िता से धारा 24 के तहत राजस्व न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिलाया गया है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button