राष्ट्रीय

रेलवे ने कई ट्रेनें चलाने की घोषणा की पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों की राह होगी आसान

दिल्ली :होली में घर जाने वालों की राह आसान करने के लिए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में ट्रेनें चलेंगी। इससे पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों की राह आसान होगी। इन ट्रेनों में मुख्य रूप से आनंद विहार से वाराणसी, जोगबनी, लखनऊ, पटना, कामाख्या समेत कई स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा नई दिल्ली, गोरखपुर, वैष्णो देवी के लिए व निजामुद्दीन स्टेशन से भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

रेलवे ने ट्रेन संख्या 04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार के बीच चलाने का निर्णय लिया है। 22 मार्च से ट्रेन संख्या 04032 आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी के लिए प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को शाम 6:15 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह यह ट्रेन 8:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में  04031 वाराणसी से आनंद विहार के लिए 21 मार्च से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को ट्रेन चलेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ और भदोही स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

आनंद विहार से ही दूसरी ट्रेन जोगबनी के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 04036 आनंद विहार से जोगबनी के लिए दैनिक स्पेशल 19 मार्च से सुबह 8.10 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, अलीगढ़ जंक्शन, टुंडला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, दिलदार नगर जंक्शन, दानापुर, पाटलीपुत्र, बेगुसराय, खगड़िया जंक्शन, नवगछिया, कटिहार जंक्शन, पूणिया जंक्शन, अररिया कोर्ट और फारबिसंगज जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

इसी तरह आनंद विहार से ही एक अन्य ट्रेन लखनऊ के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 04422 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ एसी सुपर फास्ट 24 मार्च से रात के 8:10 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह 4:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा 04421 लखनऊ-आनंद विहार 23 मार्च से रात के 9.20 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। लखनऊ के लिए ही एक अन्य ट्रेन निजामुद्दीन से चलेगी। ट्रेन संख्या 04423 लखनऊ-निजामुद्दीन 25 माच व 1 अप्रैल को रात के 9:20 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह 5:45 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा 04424  निजामुद्दीन से लखनऊ के लिए 22 व 29 मार्च को रात के 8.10 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

होली स्पेशल ट्रेन संख्या 04040/04039 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली सप्ताह में 2 दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 04040 नई दिल्ली-बरौनी 19, 23, 26 व 30 मार्च को प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को शाम 7:25 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर,  सीवान, छपरा तथा हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ट्रेन संख्या 04046/04045 आनंद विहार-पटना-आनंद के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-गया-आनंद विहार के बीच सप्ताह में 2 दिन सुपरफास्ट स्पेशल चलेगी। ट्रेन संख्या 04050/04049 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक एक्सप्रेस चलेगी तो ट्रेन संख्या 04426/04425 पुणे- निजामुद्दीन साप्ताहिक एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस चलेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button