main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें

गोवंश आश्रय ने नाम चल रहा शॉपिंग काम्प्लेक्स

 

सुल्तानपुर:- उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले में गोवंश आश्रय स्थल के लिए ली गई नगर पालिका की जमीन पर जिला पंचायत द्वारा शॉपिंग कंपलेक्स बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फिलहाल नगर पालिका ने आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री समेत तमाम अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। वहीं जिलाधिकारी द्वारा मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने जिला पंचायत को अपने निदेशालय से स्पष्ट आदेश मंगवाने के बाद ही निर्माण कार्य करवाने का निर्देश दिया है। बता दें कि ये मामला है नगर कोतवाली के अमहट स्थित गोराबारिक का है। यहां नगर पालिका की जमीन पर पुराना कांजी हाउस बना हुआ था। प्रदेश सरकार द्वारा गोवंश आश्रय स्थल बनाए जाने के निर्देश के बाद जिला पंचायत द्वारा नगर पालिका की सहमति से यहां बेहतर गोवंश आश्रय स्थान बनाना शुरू किया गया। लेकिन हैरानी की बात तो ये रही कि नगर पालिका की इस जमीन पर जिला पंचायत द्वारा वहां शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण करवाया जाने लगा। इस बात की जानकारी जब नगर पालिका प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया आनन-फानन नगर पालिका ने मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों से जिला पंचायत की शिकायत करते हुए निर्माण रुकवाने का अनुरोध किया है।जिला पंचायत के अनुसार जो शॉपिंग काम्प्लेक्स बनवाया जा रहा है उस से अर्जित आय से गोवंश आश्रय स्थल की देखरेख और खर्च चलाया जाएगा। वहीं जिला अधिकारी की मानें तो दोनों ही सरकारी विभाग है। लेकिन शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण हो सकता है या नहीं इसके लिए जिला पंचायत को निर्देशित किया गया है कि इसकी अपने निदेशालय से पहले काम्प्लेक्स बनवाने की जानकारी करें, फिर वहां निर्माण कार्य करे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button