राज्य

बिना मान्यता के नामांकन करा रही सरकार!

रांची, राज्य के कांके स्थित राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की मान्यता रद हो गई है। इसके बावजूद इस संस्थान में वर्ष 2020-21 सत्र के लिए नामांकन ले लिया गया। नामांकित छात्रों को अब भविष्य की चिंता सता रही है। इसे लेकर नामांकित कई छात्र बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर संस्थान की मान्यता दिलाने के लिए आवश्यक पहल की मांग की ताकि उनका भविष्य खराब न हो।

जानकारी मिलने के बाद नामांकित छात्रों ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की वेबसाइट खंगाला तो पता चला कि वर्ष 2019 में ही इस नियामक संस्था ने इस सरकारी बीएड संस्थान में नामांकन पर रोक लगा दी है। इधर, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने काउंसिलिंग कर इस संस्थान में नामांकन के लिए सीटों का आवंटन कर दिया।
संबंधित छात्रों ने वहां नामांकन भी ले लिया। बताया जाता है कि सौ सीटों में 94 सीटों पर नामांकन हो चुका है। इधर, पर्षद बीएड में नामांकन के लिए तीसरी काउंसिलिंग भी आयोजित कर रहा है। यदि नामांकित छात्रों का स्थानांतरण किसी अन्य बीएड कॉलेज में नहीं हुआ तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है।

बिना मान्यता के नामांकन लेने के संबंध में जब संस्थान की प्रभारी प्राचार्य उषा पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने इसपर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। इधर, इस मामले की जानकारी देते हुए छात्रों ने मुख्यमंत्री सचिवालय के पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने इसपर मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन भी दिया है।

संस्थान की मान्यता नहीं होने की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो इसपर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा से बात कर उचित निर्णय लिया जाएगा। किसी छात्र का भविष्य बर्बाद होने नहीं दिया जाएगा। ए मुत्थु कुमार, निदेशक, उच्च शिक्षा, झारखंड सरकार।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button