सोचे विचारें

वृद्ध गरीब महिला को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने भेजा वृद्धा आश्रम

गोरखपुर। सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दीक्षित ने गरीब और बेसहारा लोगों की मदद सदा करते रहते हैं । उसी सिलसिले में तहसील परिसर में एक गरीब महिला को जमीन पर बैठा देखकर बेंच पर बैठाते हुए आने का कारण पूछते हुए अपने अर्दली से तुरंत महिला को चाय पिलाने का निर्देश दिया । तत्पश्चात गरीब महिला से आने का कारण पूछा महिला ने बताया कि हम भीख मांग कर अपना जीवकोपार्जन करते हैं ।हमारे बच्चे वगैरह नहीं हैं रहने का कोई जगह नहीं है। जहां शाम वही बिहान हो जाता है। तहसीलदार ने प्रोबेशन अधिकारी को बुलाकर हर संभव मदद करने को कहते हुए महिला को वृद्ध आश्रम में रखने का सुझाव दिया। इस पर महिला राजी होकर वृद्ध आश्रम जाते हुए महिला ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना व सदर तहसीलदार डॉ संजीव दीक्षित को कोटि-कोटि दिया धन्यवाद।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button