main slideबडी खबरेंराजनीति

पूंजीपतियों के लिए बनाये गये हैं कृषि कानून: जयंत चौधरी

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चैधरी ने कहा है कि हमारा समर्थन किसानों के लिए है, जो अपना घर परिवार छोड़ कर आ रहा है, वह इसलिए आ रहा है कि वह सरकार को जगाना चाहता है। अपनी ताकत का सरकार को एहसास कराना चाहता है, और अपने साथियों को जगाना चाहता है। किसान को आज भी भाव नहीं मिल रहा है और कल भी नहीं मिलेगा व्यवस्था चरमरा जाएगी, किसान के किसी भी फायदे के लिए यह कानून नहीं है, यह कानून पंूजी पतियों के लिए बनाया गया है, किसानों के ऊपर थोपा जा रहा है, आंदोलन देशव्यापी बन चुका है और तेज हो गया है, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में एक-एक दिन में कई कई बड़ी पंचायत किसानों की हो रही है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के बयान किसान मोदी जी के पक्ष में है, जो लोग धरने पर बैठे हैं वह विरोधी हैं धरना जल्द खत्म हो जाएगा, जयंत चैधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि यह देश मोदी जी से छोटा है या फिर बड़ा, इस देश के किसान मोदी जी से छोटे हैं या फिर बड़े, क्या देश में मोदी ही मोदी चलेगा। डीजल पेट्रोल और एलपीजी के बढ़ते दामों पर जयंत चैधरी ने कहा हम लगातार महंगाई पर बोल रहे हैं, बिजली महंगी हो गई है, खाद बीज महंगे हो गए हैं, डीजल पेट्रोल बढ़ता जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग का बजट घटा दिया, शिक्षा का बजट उन्होंने घटा दिया, दिव्यांग कल्याण का इन लोगों ने बजट कटा दिया और जो दो दो हजार रुपये किसानों को दिए जा रहे थे, वह भी समय से किसानों को नहीं मिल रहे, लागत लगातार बढ़ रही है पेट्रोल क्रूड का जब रेट बढ़ जाएगा, तो यहां और भी भयानक स्थिति होगी, सरकार है सब कुछ बेच रही है, कंपनी संपत्तियों को बेच रहे हैं, जिससे कि इनके खर्चे मेंटेन होते रहे, सरकार ने कृषि बिल को अगर वापस नहीं दिया तो आप क्या करेंगे तो जयंत चैधरी ने कहा कि समाज का दायित्व है मांगना, किसान अपने हल को और रास्ते को सरकार के सामने रखता है, अगर सरकार नहीं मानेगी तो सरकार बदलेगी।

महापंचायत की अध्यक्षता प्यारेलाल ने तथा संचालन ब्रज प्रांत अध्यक्ष बदन सिंह ने किया। जिलाध्यक्ष रामरसपाल पौनियां, बलवीर सिंह, रविन्द्र्र नरवार, योगेश पचहरा, अशोक चैधरी, देवराज सिंह, मनोज गोयल, चतुर्भुज निषाद, भगवती सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजपाल भरंगर, देवी सिंह, अनिल पचहरा, वीरपाल सिंह आदि मौजूद रहे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button