main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुलिस मुठभेड़ में आठ तस्कर गिरफ्तार, ढ़ाई करोड़ का गांजा बरामद

 

फिरोजाबाद । थाना नसीरपुर पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्र्तराज्यीय गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उडी़सा राज्य से एक ट्रक जो फिरोजाबाद के नसीरपुर क्षेत्र में आ रहा है तथा नसीरपुर क्षेत्र में जनपद मथुरा के सप्लायर भी एक लाल रंग की स्विफ्ट गाडी़ में आ रहे हैं जो फिरोजाबाद में नशे का कारोबार करने वाले लोगों को वितरित करेंगे, मुखबिर की सूचना के आधार पर बताये गये स्थान रपडी़ के पास बन्द पडे़ पेट्रोल पम्प पर थाना प्रभारी नसीरपुर प्रवीन्द्र कुमार व एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह व पुलिस टीम पहुंची तो एक बडी़ गाडी़ और एक लाल रंग की स्विफ्ट गाडी़ दिखाई पंडी़ मुखबिर द्वारा बताया गया कि यही वो लोग हैं जो फिरोजाबाद में गाॅजें की सप्लाई करने के लिये आये हैं। पुलिस टीम द्वारा जव इन लोगों को पकड़ना चाहा तो उन्हीं में से कुछ लोगों द्वारा पुलिस के उपर सीधे फायर किये गये, पुलिस द्वारा अपने को बचाते हुये व भाग-दौड़कर 08 लोग व 02 गाड़ियों को हिरासत में लिया गया, हिरासत में लिये गये सत्यभान पाण्डेय व कन्हैया शर्मा के पास से तमन्चा, खोखा कारतूस बरामद हुये, मौके पर ही मौजूद क्षेत्राधिकारी सिरसागंज द्वारा दोनों गाडियों को चैक किया गया तो दोनों गाड़ियों से सफेद रंग के बोरे में बन्द काॅफी कलर के टेप के पैकटों में काफी मात्र में गांजा बरामद हुआ जिसकी कुल मात्रा 4 क्विंटल 58 कि0ग्रा0 थी जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बजार में कीमत लगभग 2,50,00000 रुपए से अधिक की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मुख्य सरगना सत्यभान पाण्डेय से विश्वास में लेकर गहनता से पूछताछ की गई तो सरगना द्वारा कई अहम खुलासे करते हुये बताया गया कि में पिछले 05-06 साल से इस कारोबार को कर रहा हूं मैनें अपने गाॅव के बण्टी के साथ मिलकर ये काम शुरू किया था बाद में बण्टी फरार हो गया तो टेढी बगिया, आगरा के पारस के साथ मिलकर काम किया काम में कुछ घाटा होने के कारण कुछ समय के लिये काम बन्द कर दिया था फिर मैंने दोबारा से हमारे ही जनपद मथुरा के निवासी कन्हैया शर्मा व महेश शर्मा जो हमारो साथ ही पकडे़ गये हैं इनके साथ मिलकर काम शुरू किया यह जो ट्रक पकड़ा गया है ये हम लोगों के ही द्वारा उडी़सा राज्य के मालकानगिरि से मंगाया गया था जिसको आज फिरोजाबाद में नशे का कारोबार करने वाले लोगों को दिया जाना था। हम लोगों द्वारा जनपद मथुरा मे भी माल की डिलेवरी की जाती है। हमारे पास पकडी़ गयी स्विफ्ट कार से ही जगह-जगह गाॅजे की सप्लाई देते हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button