रिहाना और मीना हैरिस को चाय पसंद है?- कुणाल कोहली

पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा था कि असम की चाय को विदेशों में बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. इस मामले को लेकर कुणाल कोहली ने ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते सात फरवरी को असम के सोनितपुर जिले के ढेकिआजुली में दो मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया और इस मौके पर ही उन्होंने बताया कि भारत और विशेष रूप से भारतीय चाय को खराब करने की इन दिनों साजिश रची जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान को लेकर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर कुणाल कोहली ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में कुणाल कोहली ने लिखा कि हमें वाकई में इस मामले के तह तक जाने की आवश्यकता है. चलों यह खोजते हैं कि क्या रिहाना और मीना हैरिस को चाय पसंद है. कुणाल कोहली के इस ट्वीट पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. अपने ट्वीट में कुणाल कोहली ने पीएम मोदी के चाय वाले बयान पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “हमें वाकई में इस मामले के तह तक जाने की आवश्यकता है. विदेशी ताकतें हमारी चाय को बदनाम कर रही हैं. चलो पता करते हैं कि क्या रिहाना और मीना हैरिस को चाय पसंद है. ग्रेटा थनबर्ग के बारे में क्या ख्याल है.” कुणाल कोहली से पहले बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने भी पीएम मोदी के इस बयान पर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, “हमेशा की तरह, केवल चाय की चर्चा…”