main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

सिरसा ने दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए 120 लोगों की सूची जारी की

नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेची के प्रधान और शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने 26 जनवरी को किसान परेड के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी 120 लोगों की सूची जारी कर दी है। यह सूची जारी करते हुए सिरसा ने बताया कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अभी तक 14 एफ.आई.आर. दर्ज की हैं और इनके तहत 120 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी सूची हम दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की वेबसाइट पर और सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों के परिवार दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के साथ और अकाली दल से संपर्क कर सकते हैं और हम इन सभी के मामले में कानूनी सहायता सहित हर तरह की सहायता प्रदान करेंगे।

दिल्ली कमेटी के प्रधान सिरसा ने बताया कि कमेटी के लीगल सेल और इस मामले में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा बनाई वकीलों की टीम ने इन सारे केसों की जानकारी हासिल की है। उन्होंने बताया कि यह सभी 14 एफ.आई.आर. मुखर्जी नगर, नागलोई, उत्तम नगर, नजफगढ़ सीमापुरी, बाबा हरीदास नगर, पश्चिम विहार वेस्ट, अलीपुर आउंटर और मुंडका आउंटर पुलिस थानों में दर्ज की गई हैं जिनके तहत यह गिरफ्तारियां हुई हैं। उन्होंने बताया कि जो अर्शदीप सिंह नाम का नौजवान जिसकी टांग पर गोली लगी थी, वह इस वक्त सेंट स्टीफन में दाखिल है और उसको भी गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि नौजवान की हालत ठीक है और इसको किसी वक्त भी अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

स. सिरसा ने बताया कि आज दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी ने अपनी अलग-अलग टीमें बनाई हैं जो तिहाड़ जेल में अलग-अलग बैरकों में जा कर सभी 120 लोगों को रोज़ाना की जरूरत के सामान की बनाई यह किट प्रदान करेंगे। इस किट में कंबल, ट्रैक सूट, कच्छिहरे, गर्म कपड़े, साबुन, तेल, मौज़े व दस्तार आदि सामान शामिल है। स. सिरसा व स. कालका ने बताया कि कमेटी द्वारा यह सामान हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है और आवश्यकतानुसार और भी सामान पहुंचाया जाएगा। कमेटी का लीगल सेल व कमेटी द्वारा इस मामले के साथ जुड़े अन्य वकीलों की टीम इन सभी व्यक्तियों की ज़मानत करवाने के लिए प्रयासरत है, सब से पहले इनकी ज़मानत करवाई जाएगी और फिर इनके केस लड़ कर इन सभी बेकसूर लोगों को बाईज्ज़त बरी करवाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने आगे कहा कि कमेटी द्वारा किसानी संघर्ष के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और किसी भी प्रकार की मुश्किल किसानों को नहीं आने दी जाएगी।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button