प्रमुख ख़बरें

J&K: भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में लगाई आग, मंदिर में तोड़फोड़ के बाद तनाव

जम्मू.मंगलवार की रात यहां गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियों को आग लगा दी, थाने में भी पथराव किया। यहां के जानीपुर इलाके में एक शिव मंदिर में मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने से बिफरे करीब एक हजार लोगों की भीड़ ने हिंसक विरोध पर उतर आई। उपद्रव में पुलिस की दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। उपद्रवियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को टीयर गैस छोड़ने छोड़े। हालात बिगड़ने पर रात में यहां कर्फ्यू लगाने के साथ ही फोन और इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया। पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए कई लोग…
– बवाल मचने के बाद पुलिस ने हिंदू संगठनों से जुड़े कई युवकों को पथराव और आगजनी के आरोप में हिरासत में ले लिया है।
– बता दें कि शंभू मंदिर में दो लड़कों ने पहले शीशे तोड़ फिर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया।
– इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए। विरोध करना शुरू कर दिया गया।
– घटना शाम छह बजे शुरू हुई थी। इसके बाद पांच घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चले उपद्रव में पुलिस बेबस नजर आई।
– भीड़ ने थाने के बाहर उग्र प्रदर्शन किया, इस वजह से पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
– लाठीचार्ज से गुस्साए लोगों ने थाने पर पथराव कर तीन गाड़ियों में आग लगा दी।
– इस दौरान आसपास के इलाकों में गाड़ियों के के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई।
– आला अफसरों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को शांत कराया।
– इस बीच मंदिर में नुक्सान पहुंचाने वाले एक लड़के को पकड़ लिया गया है।
बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात
– जम्मू के डिप्टी कमिश्नर सिमरनदीप सिंह के मुताबिक बवाल के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात है।
– देर रात तक हालात पर काबू कर लिया गया, लेकिन अभी भी इलाके में थोड़ा तनाव है।
– उन्होंने बताया कि मामले में एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि जानीपुर और रूपनगर इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।
मेंटली डिस्टर्ब था युवक
– पुलिस ने मंदिर में नुकसान पहुंचाने वाले जिस युवक को पकड़ा है, वह मेंटली डिस्टर्ब बताया जा रहा है।
– हालांकि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक वह इलाके में साइकैट्रिस्ट को ढूंढ़ने आया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button