बेटे ने पिता को मारपीट कर उतारा मौत के घाट

कलयुगी पुत्र को शराब पीने से मना करने पर बेटे ने पिता को बेरहमी से लाठी डंडो से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पंहुची डायल 112 मृतक व्यक्ति के शव को लेकर उसके परिजनो के साथ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुची जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजन अपनी तसल्ली के लिए काशीपुर अस्पताल ले गए। शुक्रवार की शाम ठाकुरद्वारा कोतवाली के गांव भायपुर निवासी हरपाल सिंह (36) पुत्र विशन सिंह ने जब अपने पुत्र विशाल कुमार को शराब पीने से मना किया तो विशाल कुमार ने अपने पिता पर लाठी डंडो से जान लेवा हमला बोल दिया। मारपीट में हरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कलयुगी पुत्र अपने पिता को मारपीट कर मोके से फरार हो गया। चींखपुकार पर मौके पर पंहुचे परिजनो व मोहल्लो के लोगों ने मारपीट की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर आनन फानन में घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने हरपाल सिंह को देखकर मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनो में कोहराम मच गया। परिजनो ने अस्पताल पंहुच कर मृतक घोषित किए गए हरपाल को तसल्ली के लिए काशीपुर निजीे अस्पताल भी दिखाया लेकिन वहां भी चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरपाल की मौत पर पुलिस ने उसके हमलावर बेटे की तलाश शुरू कर दी। हरपाल की मौत से उसकी पत्नी विनोद देवी, व दूसरे पुत्र विकास कुमार सहित अन्य परिजनो को रोते बिलखते बुरा हाल है।उधर पुत्र द्वारा अपने ही पिता की इस तरह जान लेने की खबर मिलते ही मृतक के घर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। समाचार लिखे जाने तक मामले की तहरीर नही दी जा सकी थी।