व्यापार

जियो को एयरटेल ने दिया लगातार चौथे महीने झटका, वोडा-आइडिया को भी नुकसान

नई दिल्ली :एयरटेल नए यूजर्स जोड़ने के मामले में लगातार रिलायंस जियो को पीछे छोड़ रही है। एयरटेल ने नवंबर 2020 में लगातार चौथे महीने मार्केट लीडर रिलायंस जियो से कहीं ज्यादा नए यूजर्स जोड़े हैं। इससे संकेत मिलता है कि वोडाफोन-आइडिया छोड़ने वाले कस्टमर्स का बड़ा हिस्सा एयरटेल के पाले में आ रहा है। निश्चित रूप से यह रिलायंस जियो के लिए बड़ा झटका है।

एयरटेल ने पिछले साल नवंबर में 43.7 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। वहीं, जियो को ग्राहकों के मामले में 19.3 लाख यूजर्स का फायदा हुआ है। जबकि वोडाफोन-आइडिया ने नवंबर में 28.9 लाख ग्राहकों को खोया है। यह बात टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की तरफ से जारी किए गए सब्सक्राइबर डेटा में कही गई है। ट्राई का मोबाइल यूजर डेटा बताता है कि नवंबर में एयरटेल का यूजर बेस बढ़कर 33.46 करोड़ पहुंच गया। वहीं, जियो का यूजर बेस बढ़कर 40.82 करोड़ हो गया। जबकि, पिछले साल नवंबर में वोडाफोन-आइडिया का यूजर बेस घटकर 28.99 करोड़ रहा।

किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर एक्टिव सब्सक्राइबर्स की संख्या दिखाने वाले प्रमुख मीट्रिक विजिटर लोकेशन रजिस्टर के मुताबिक, एयरटेल के लिए एक्टिव यूजर्स 96.63 फीसदी रहे। वहीं, वोडाफोन आइडिया के लिए एक्टिव यूजर्स 89.01 फीसदी रहे। जबकि रिलायंस जियो के लिए एक्टिव यूजर्स 79.55 फीसदी रहे। ट्राई का डेटा बताता है कि एयरटेल और जियो का कस्टमर मार्केट शेयर बढ़कर क्रमशः 28.97 फीसदी और 35.34 फीसदी हो गया है। जो कि पहले एयरटेल और जियो के लिए क्रमशः 28.68 फीसदी और 35.28 फीसदी था। वहीं, पिछले महीने के मुकाबले वोडाफोन-आइडिया का मार्केट शेयर 25.42 फीसदी से घटकर 25.10 फीसदी हो गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button