main slideप्रमुख ख़बरें

आमजनों का मिला भरपूर सहयोग, Corona आपदा को बदला अवसर में – पीएम मोदी

नई दिल्ली  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  बृहस्पतिवार को विश्व आर्थिक मंच के दावोस संवाद को संबोधित किया है। उन्होंने अपने संबोधन मेंकोरोना काल में देशवासियों के संयम का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी ने मिलकर वैश्विक महामारी को हराने के लिये एकजुटता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जब दुनिया भर के एक्सपर्ट इस बात का आशंका जाहिर कर रहे थे कि कोरोना के कारण भारत भारी मुश्किल में आ सकती है। उस समय हम सभी ने एक योजनाबद्ध तरीके से काम किया। जिसका नतीजा रहा कि कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने में सफल रहें।पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में देश ने कभी निराशा को हावी नहीं होने दिया। जिसका परिणाम भी सुखद रहा। बता दें कि पीएम भारत के विकास संबंधी विभिन्न पहलुओं और प्रौद्योगिकी के उपयोग पर अपनी बात रखी।

ज्यादा प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा – इस कार्यक्रम में दुनिया के उद्योग जगत के 400 से अधिक शीर्ष प्रतिनिधि भाग ले रहे है। जिसमें प्रधानमंत्री ‘चौथी औद्योगिक क्रांति-मानवता की भलाई के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग’ विषय पर सत्र को संबोधित किया है।। बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री इस दौरान सीईओ के साथ बातचीत भी किया।

यह वैश्विक नेता रहे मौजूद – अन्य वैश्विक नेताओं के अलावा इस सम्मेलन को अभी तक चीनी राष्टपति शी जिनपिंग, जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्कल और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन संबोधित कर चुके है। बयान के मुमाबिक दावोस संवाद एजेंडा कोविड-19 महामारी के बाद की दुनिया में विश्व आर्थिक मंच की महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत का प्रतीक है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button