डाक्टर अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने व गायब होने पर मामला गरमाया
उमाकांत मिश्र
सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कसया कला में ग्रामीणों द्वारा स्थापित डाक्टर अम्बेडकर की मूर्ति को किन्हीं अराजक तत्वो द्वारा तोड़कर गायब कर दिए जाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, ओ पी सिंह सी ओ, सदर राजकुमार तिवारी इंस्पेक्टर अंजनी राय, कर्मा थाना इंस्पेक्टर देवता नंद सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एवम् ग्रामीणों के मांग पर दूसरी मूर्ति स्थापित करने की व्यवस्था सुरु कर दी गई।
जानकारी के अनुसार विगत वर्ष डाअम्बेडकर जयंती मनाए जाने के बाद मूर्ति लगाई गई थी। उसी भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण प्रस्तावित था। वर्तमान प्रधान पंचायत भवन डेहरी गांव में कराना चाहते थे। इसी बात को लेकर कसया कला व डेहरी गांव के लोगों में तना तनी का माहौल था। ग्राम प्रधान का चुनाव नजदीक होने के कारण पंचायत भवन निर्माण को लेकर मामला काफी चर्चा में है। ग्रामीणों की माने तो गांव में कुछ मनचले युवक नसा के आदि है। जो रात में प्राथमिक विद्यालय के क्षत व कमरों में जमा हो जाते हैं। विद्यालय का गेट, खिड़की सब तोड़ कर बेच दिए। गांव का माहौल खराब करने की उनकी भी साजिश ही सकती हैं। पुलिस कई एंगिल से जांच कर रही है। ए एस पी ओ पी सिंह ने बताया कि माहौल खराब करने वाले व्यक्ति की जल्द ही पहचान कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। गांव में माहौल शांति पूर्ण है। लाइन आर्डर की कोई समस्या नहीं है।