main slideअंतराष्ट्रीय

अमेरिकी सीनेट ने ट्रम्प पर महाभियोग को रोकने वाले प्रस्ताव को किया खारिज

वाशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर महाभियोग की प्रक्रिया को असंवैधानिक करार दिए जाने की रिपब्लिकन सदस्य रैंड पॉल की कोशिश को खारिज कर दिया है।

श्री पॉल ने ट्रम्प पर महाभियोग लगाए जाने की प्रक्रिया को असंवैधानिक करार दिए जाने के संबंध में सीनेट में एक प्रस्ताव पेश किया जिस पर मतदान हुआ और उसे सीनेट ने 55-45 के अंतर से खारिज कर दिया।

रिपब्लिकन पार्टी के सीनेट सदस्य पॉल ने कहा कि सदन में हुआ मतदान यह दर्शाता है कि पूर्व राष्ट्रपति महाभियोग की प्रक्रिया से मुक्त हो जायेंगे।

गौरतलब है कि अमेरिका के कैपिटल हिल में छह जनवरी को हिंसा भड़काने के आरोप में ट्रम्प पर महाभियोग की प्रक्रिया चलाई जाने का प्रस्ताव किया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button