केवल मंदिर नहीं करोड़ों भारतीयों की आस्था का प्रतीक – गौतम गंभीर
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए देशभर से चंदा संग्रहण किया जा रहा है। आम से लेकर खास तक सभी लोग मंदिर के लिए चंदा दे रहे हैं। अब पूर्व दिल्ली के सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भगवान के मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ की राशि दी है। गुरुवार को गंभीर ने दिल्ली में 1 करोड़ रुपये का चेक स्वामी अवधेशानंद को सौंपकर इस शुभ काम में अपना योगदान दिया हैं। गौतम गंभीर ने कहा है कि यह केवल एक मंदिर ही नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की आस्था का प्रतीक है। इस शुभ काम में अपना सहयोग दे पाना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है।
देश में शुरू किया गया राम मंदिर समर्पण निधि अभियान
अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए देश में राम मंदिर समर्पण निधि अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत देश के हर हिंदू परिवार से ‘समर्पण निधि’ ली जा रही है और लोग करोड़ों रुपये दान कर रहे हैं। राम मंदिर के लिए दान देने वालों की कड़ी में अब कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने एक लाख 11 हजार 111 रुपये का चंदा दिया है। वहीं इससे पहले गोंडा सदर विधायक ने एक करोड़ रुपये का चंदा दिया है।
दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिये राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को चेक भेजा। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा। साथ ही, राम मंदिर निर्माण के लिए देश में लोगों से चंदा जुटाने का काम सौहार्द्रपूर्ण तरीके से करने की अपील की।