पुलिस और बदमाशों के मुठभेड़, तीन अपराधियों को लगी गोली, सिपाही घायल
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मामला नगर कोतवाली के रामलीला मैदान का है. यहां मंगलवार आधी रात प्रतापगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को पैर में गोली लगी है, जबकि पुलिस का सिपाही कृष्णकांत भी गोली लगने से घायल हुआ है. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाइक और तमंचा बरामद – शातिर बदमाशों की पहचान पुनीत सोनी, फहीम सिद्दकी, सुभम जायसवाल के रूप में हुई है. बदमाशों के पास से तीन बाइक और तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं. दो बदमाश प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं जबकि फहीम प्रयागराज जिले का रहने वाला है. मुठभेड़ में घायल तीनों शातिर बदमाश सर्राफा व्यापारी की दुकान में घुसकर 90 लाख की डकैती की घटना में शामिल थे.
90 लाख की डाली थी डकैती – बता दें कि, 7 जनवरी की सुबह आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी की दुकान में घुसकर 2 किलो सोने के आभूषण की डकैती डाली थी. 90 लाख के सोने के आभूषण लूटकर डकैत सर्राफा बाजार से फरार हो गए थे. नगर कोतवाली के चौक इलाके से डकैती की इस वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई और तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीमें अन्य बदमाशों की तलाश में लगी हुई हैं.