main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पंचायत चुनाव : लोकतंत्र के महापर्व में हर वर्ग में दिखा उत्साह

-प्रथम चरण के चुनाव में हुआ 77.80 फीसदी मतदान

शिमला। हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं के पहले चरण के चुनाव में रविवार की सुबह 8 से शाम 4 बजे तक 77.80 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद एक घंटे तक कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटीन मतदाताओं ने वोट डाले। राज्य चुनाव आयोग के पास पहले चरण के मतदान के समय कोई बड़ी शिकायत नहीं आई। पहले चरण में कुल 1227 पंचायतों के लिए मतदान हुआ।

पंचायतों में मतदान के बाद होगी वोटों की गिनती कर नतीजे आज ही घोषित किए जाएंगे। जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव नतीजे 22 जनवरी को घोषित होंगे। प्रदेश के 1208 पंचायतों में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 19 जनवरी को मतदान होगा। इसके साथ ही इन पंचायत क्षेत्रों में प्रत्याशी अब घर-घर जाकर वोटरों से संपर्क साध सकेंगे। पहले चरण से मतदान के लिए 7593 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों में तैनात रहीं। राज्य में 972 अतिसंवेदनशील, 2830 संवेदनशील और साधारण 7744 मतदान केंद्र बने हैं। प्रदेश भर की कुल 3583 पंचायतों में तीन चरणों में चुनाव होना है।

राज्य के कुल 51.50 लाख वोटर अपने पंचायतों, पंचायत समिति और जिला परिषद के कुल 81, 675 प्रतिनिधियों का चुनेंगे। प्रदेश में तीसरे चरण के लिए कुल 1137 पंचायतों में चुनाव कराया जाना है। इन पंचायत क्षेत्रों में रविवार को चुनाव प्रचार थम गया है और इनमें चुनाव के लिए मतदान 21 जनवरी को होगा। पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। लोग विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह.सुबह वोट डालने पहुंचे।

कोरोना को देखते हुए मतदान केंद्रों पर निर्धारित मानक संचालन पक्रिया एसओपी का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया गया। सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए कई मतदान केंद्रों के बाहर निर्धारित दूरी पर गोले लगाए गए थे। मतदान केंद्रों में मतदाताओं को थर्मल स्केनिंग के बाद ही वोट डालने की अनुमति दी गई। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में मतदान को लेकर युवाओं से लेकर बुजुर्गों में जोश देखा गया। वहीं, देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला कल्पा में मतदान किया। प्रशासन की ओर से नेगी के स्वागत के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे।

युवाओं में पहले मतदान करने की लगी होड़

पहले चरण के चुनाव में युवाओं में पहले मतदान करने की होड़ लगी रही। इसको लेकर मतदान केंद्रों पर युवाओं की कतार सुबह से ही खड़ी दिखी। मतदान को लेकर पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं का जोश देखते ही बन रहा था। लोकतंत्र के इस उत्सव में हर कोई अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर तत्पर दिखा। लगभग सभी मतदान केंद्रों पर युवा मतदाताओं की कतार काफी लंबी रही।

युवतियां भी काफी उत्साहित दिखीं

मतदान को लेकर युवतियां भी काफी उत्साहित दिखीं। सभी मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की कतार पुरुषों के समकक्ष दिखी। आमतौर पर सुबह से घर के काम में लगने वाली महिलाओं ने भी सबसे पहले मतदान को ही प्राथमिकता दी। युवतियों ने भी मतदान में हिस्सा लिया। मतदान केंद्रों पर महिलाएं भी काफी उत्साहित दिखीं।

वोट के बाद सेल्फी लेने की रही होड़
मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में सेल्फी लेने का क्रेज भी दिखा। मतदान के बाद पहचान पत्र और स्याही के साथ सेल्फी लेने को लेकर युवा मतदाताओं में काफी उत्साह था। हो भी क्यों न आखिर उन्होंने लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी पहली बार सुनिश्चित की थी।

गांव की सरकार चुन अच्छा लग रहा
पहली बार मतदान करने आई रुचिका और तनवी ने कहा कि वह पहली बार मतदान कर रही हैं। बहुत अच्छा लग रहा है कि गांव की सरकार बनाने का मौका मिला है। ऐसे प्रत्याशी को चुनेंगे जो क्षेत्र के विकास को महत्व देता हो। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कई मूलभुत सुविधाओं से वंचित हैं।

मतदान का मौका पाकर खूश हूं
पंचायत बल्देयां के बूथ पर मतदान करने पहुंची प्रीति ने कहा कि पहली बार अपनी वोट डालने का अवसर मिला है। पहले घर के लोगों को मतदान करने जाते देखते थे तो बहुत मन होता था कि हम भी वोट डालें। इस बार मौका मिला है, योग्य व्यक्ति का चुनाव करेंगे।

दादी ने किया मतदान के लिए प्रेरित
मोनिका का कहना है कि पहली बार मतदान करने पहुंची हूं। दादी के साथ मतदान करने के लिए आई थी। दादी ने प्रेरित किया। पहले डर लग रहा था लेकिन मतदान करने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है। मतदान करने के बाद ही मतदान के महत्व का पता चल पाया है।

गांव के विकास के लिए किया मतदान
पहली बार मतदान करने पहुंचीं याचना का कहना है कि मतदान के महत्व के बारे में किताबों में पढ़ा था, लेकिन आज मतदान करने का अवसर मिला है। गांव के विकास के नाम पर मतदान किया है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को मतदान करना चाहिए।

जिला मतदान(10 बजे ) मतदान(12 बजे) मतदान(2 बजे) मतदान(4 बजे तक)
बिलासपुर 15.70 33.50 56.70 72.90
चंबा 15.20 33.50 57.20 73.60
हमीरपुर 14.40 32.90 55.50 71.10
कांगड़ा 14.90 32.80 55.10 71.00
किन्नौर 14.30 30.00 49.20 62.10
कुल्लू 17.60 37.50 62.20 81.80
लाहौल-स्पीति 16.40 42.10 58.60 62.00
मंडी 15.80 34.80 59.20 74.60
शिमला 15.80 36.70 59.50 74.80
सिरमौर 18.40 39.20 63.30 77.10
सोलन 18.90 41.10 64 .20 79.80
ऊना 15.90 35.88 59.70 75.30

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button