main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
प्रतिबंधित आक्सीटोसिन इंजेक्शन की तलाश में होगी छापेमारी
आजमगढ़। पशुओं और मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक आक्सीटोसिन इंजेक्शन पर सरकार ने पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है। आदेश के अनुपालन के लिए सभी पशु चिकित्साधिकारी व ड्रग्स विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी में किसी भी प्रतिष्ठान पर आक्सीटोसिन का इंजेक्शन पाया गया तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई पशुपालक इंजेक्शन लगाते हुए मिला तो उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उनका पशु सरकार के पक्ष में जब्त कर लिया जाएगा। प्रतिबंध के बाद भी प्रतिबंधित आक्सीटोसिन इंजेक्शन की खुलेआम बाजारों में बिक्री की शिकायतें मिल रही हैं। इसका प्रयोग बड़ी संख्या में पशुपालक व किसान भी कर रहे हैं। सरकारी आंकड़ों में यह इंजेक्शन भले ही प्रतिबंधित हो लेकिन इसे आसानी से मेडिकल स्टोर और परचून की दुकानों से लिया जा सकता है।