एक लाख का इनामी मुठभेड़ में घायल
लखनऊ। यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते मथुरा लाया जा रहा एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। एक्सप्रेस वे के थाना सुरीर क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 84 के समीप लघुशंका के लिए रूकबाई थी गाड़ी। मौका पाकर भागने की कोशिश में चली गोली से घायल होकर जमीन पर गिर गया। एक्सप्रेस वे पर हुई मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मथुरा के चर्चित डॉक्टर निर्विकल्प कांड में वांछित चल रहा एक लाख का इनामी बदमाश भागने के दौरान पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। घायल बदमाश अनूप निवासी कोलाहर थाना नोहझील का रहने बाला था। बुधबार को एसटीएफ की टीम उसे दिल्ली से पकड़ कर यमुना एक्सप्रेस बे के रास्ते मथुरा ला रही थी। बदमाश अनूप ने एसटीएफ की टीम से कहा कि उसे लघु शंका के लिए जाना है। यमुना एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 84 के समीप एसटीएफ की टीम ने अपनी गाड़ी रोकी ओर बदमाश को लघुशंका के लिए ले गए। मौका देख बदमाश ने साथ गए सिपाहियों मनोज ओर राजन से उनकी रायफल छीनकर भागने की कोशिश की। तभी एसटीएफ ने भागते बदमाश पर गोली चला दी। गोली लगते ही घायल बदमाश अनूप नीचे गिर गया। बदमाश द्वारा चलाई गई गोली से दो सिपाही भी घायल हो गए। मुठभेड़ में घायल सिपाहियों ओर बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया गया।आईजी आगरा ए.सतीश गणेश ने बताया कि बदमाश सिपाहियों की रायफल छीन कर गोली चला दी और भागने लगा सिपाहियों ने बचाव में गोली चलाई तो बदमाश घायल हुआ।