व्हाइट हाउस के अधिकारियों का इस्तीफा
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा संसद में किए गए हंगामे व हिंसा के बाद फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के दो शीर्ष सहयोगियों ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया साथ ही व्हाइट हाउस के अन्य शीर्ष अधिकारियों के इस्तीफे का सिलसिला भी शुरू हो गया। इस क्रम में व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन व उनके डिप्टी मैट पोंटिंगर ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि ट्रंप की चीन पॉलिसी का नेतृत्व पोटिंगर करते हैं। व्हाइट हाउस के सोशल सेक्रेटरी रिकी निसेता ने भी इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा डिप्टी व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी सारा मैथ्यू ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ऐसी भी खबर है कि डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ क्रिस लिड्डल भी इस्तीफा दे सकते हैं। फर्स्ट लेडी की चीफ ऑफ स्टाफ के पद से स्टेफनी ग्रिशम ने इस्तीफा दे दिया। ग्रिशम ने कहा, ‘व्हाइट हाउस में देश की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मिसेज ट्रंप के साथ कहीं भी दुनिया के बच्चों को की जाने वाली सहायता के मिशन का हिस्सा बनने का मुझे गर्व है।’ हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह इस्तीफा उन्होंने संसद में हिंसा के प्रतिक्रियास्वरूप दिया है। फर्स्ट लेडी की चीफ ऑफ स्टाफ से पहले उन्होंने व्हाइटहाउस में एक साल तक प्रेस सेक्रेटरी के तौर पर काम किया।