uncategrized

यूपी पुलिस के विज्ञापन में दिख रही महिला पर युवक का दावा- मेरी गुमशुदा मां

मुरादाबाद,पुलिस की सवेरा योजना का विज्ञापन 31 दिसंबर को छपायुवक का दावा- विज्ञापन में दिख रही बुजुर्ग महिला, मेरी मां’मां सीता नवंबर 2019 से लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज’
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा शुरू की गई सवेरा योजना के विज्ञापन में छपी बुज़ुर्ग महिला की तस्वीर को देखकर मुरादाबाद के एक युवक ने बुजुर्ग महिला को अपनी गुमशुदा मां बताकर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है. युवक का दावा है कि विज्ञापन में छपी तस्वीर उसकी गुमशुदा मां सीता देवी की है जो 13 नवंबर 2019 से लापता हैं, जिनकी गुमशदगी की रिपोर्ट भी मुरादाबाद के थाना मझोला में दर्ज है.
पढ़े तरुण मित्र
युवक के दावे के बाद इस पुलिस के सरकारी विज्ञापन में छपी वृद्ध महिला की तस्वीर को लेकर मुरादाबाद पुलिस में हड़कंप मच गया है और 31 दिसंबर को जारी हुए इस विज्ञापन की जांच शुरू कर दी गई है. मुरादाबाद के पुलिस अधिकारी के अनुसार मुख्यालय को भी सूचना दे दी गई है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में खुशहालपुर की बैंक कॉलोनी में रहने वाले बलराम का दावा है कि 31 दिसंबर 2020 को उत्तर प्रदेश पुलिस की सरकारी सवेरा योजना का जो विज्ञापन अखबारों में छपा, उसमें डायल 112 के तहत वृद्धजनों की मदद करने की जानकारी है, लेकिन इस विज्ञापन में जिस वृद्धा की तस्वीर छपी है वह उसकी मां सीता देवी हैं

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button