दिल्ली

बिसलरी के साथ मिलकर चलाये जा रहे बॉटल्स फॉर चेंज कार्यक्रम में इकट्ठा किया गया 561 किलो प्लास्टिक

नई दिल्ली। स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देजनर पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा बिसलरी के साथ मिलकर चलाये जा रहे बॉटल फॉर चेंज कार्यक्रम के अन्तर्गत दिसंबर माह में लगभग 561 किलो प्लास्टिक एकत्रित किया गया है। इसके अलावा इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए करीब 35 हाउसिंग सोसाइटी को अप्रोच किया गया और 1100 से ज्यादा घरों को इस कार्यक्रम में रजिस्टर्ड किया गया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम के अन्तर्गत मयूर विहार, कृष्णा नगर तथा गोविन्दपुरी क्षेत्र में आर.डब्ल्यू.ए के साथ बैठक की गई साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान आयोजित किए गए जिसमें रिहायशी लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

बता दें कि बॉटल्स फॉर चेंज कार्यक्रम के द्वारा लोगों को प्लास्टिक के पर्यावरण से पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में न केवल जागरूक किया जा रहा है बल्कि प्लास्टिक के स्रोत पर ही पृथकीकरण और उनके रि-साइकल के महत्व के बारे में भी बताया जा रहा है।

मुख्य अभियंता, श्री प्रदीप कुमार खंडेलवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम लोगों में व्यवहारात्मक बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है जिससे लोगों और पर्यावरण को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाया जा सकता है। श्री खंडेलवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री बनाने की ईमानदार कोशिश की जा रही है जिससे स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पूर्वी दिल्ली नगर निगम की रैंकिंग में सुधार दर्ज किया जा सके।

निदेशक मार्केटिंग, बिसलरी इंटरनेशनल, सुश्री अंजना घोष ने लोगों से आग्रह किया कि प्लास्टिक का कचरा ना माने और उसे इकट्टा करके रि-साइकल के लिए भेजें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्वी दिल्ली के नागरिकों को विभिन्न माध्यमों के द्वारा स्रोत पर कूड़े के पृथकीकरण और प्लास्टिक अपशिष्ट को अलग करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। सुश्री घोष ने बताया कि प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सहयोग से 26 जनवरी के दिन विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन भी किया जायेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button