राजस्थान निकाय चुनावः 20 जिलों के 90 निकायों में 28 जनवरी को वोटिंग, 31 को आएंगे नतीजे
जयपुर ,राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है मुताबिक, 20 जिलों के 90 नगर निकायों का चुनावी कार्यक्रम घोषित किया गया है. इसके तहत एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका के लिए चुनाव होंगे.
3035 वार्डों में 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. 31 जनवरी को काउंटिंग के बाद नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी. निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई है.
चुनाव को लेकर 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी. 15 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे और 16 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 19 जनवरी तक नामांकन वापस ले सकते हैं. 20 जनवरी को चुनाव चिह्न दिए जाएंगे.
अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर में चुनाव होंगे. वहीं, अध्यक्ष पद के लिए 7 फरवरी, उपाध्यक्ष के लिए 8 फरवरी को चुनाव होगा.
इन निकाय चुनावों के अलावा प्रदेश के 12 जिले में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव भी होने हैं. निकाय चुनाव के बाद पंचायती राज चुनाव होंगे. शेष जिलों में ये चुनाव हो चुके हैं.